
Mac पर किताब में ऑडियोबुक सुनें
आप अपने Mac पर ऑडियोबुक सुन सकते हैं। अगर आप समान Apple खाते में लॉगइन हैं, तो आप अन्य डिवाइस पर ख़रीदी गई ऑडियोबुक भी सुन सकते हैं।
नोट : ऑडियोबुक में अपनी प्रगति को अपने सभी Apple डिवाइस पर एक ही Apple खाते में साइन इन सिंक करने के लिए आपको iCloud सेटअप करना होगा। अपने सभी डिवाइस पर पढ़ने और सुनने के लिए iCloud का इस्तेमाल करें देखें। अपने iPhone, iPad, iPod touch, Apple Watch या Apple Vision Pro पर ऑडियोबुक सुनने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, अपने डिवाइस की यूज़र गाइड देखें।
- अपने Mac पर किताब ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- निम्न में से कोई एक कार्य करें : - अपनी सभी ऑडियोबुक देखें : साइडबार में लाइब्रेरी के नीचे ऑडियोबुक पर क्लिक करें, फिर उस ऑडियोबुक पर डबल क्लिक करें जिसे आप सुनना चाहते हैं। 
- आप अभी जिन ऑडियोबुक को सुन रहे हैं, उन्हें देखें : साइडबार में होम पर क्लिक करें, फिर ऑडियोबुक पर क्लिक करें। आप वर्तमान में जिन ऑडियोबुक को सुन रहे हैं वे “जारी रखें” सेक्शन में दिखाई देती हैं। 
 - जब आप सुनना शुरू करते हैं, ऑडियोबुक प्लेयर विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है। 
- प्लेबैक नियंत्रित करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :  - आगे या पीछे स्किप करें :  या या पर क्लिक करें। आप Books की प्लेबैक सेटिंग्ज़ में सेट कर सकते हैं कि कितने सेकंड आगे या पीछे स्किप किया जाए। पर क्लिक करें। आप Books की प्लेबैक सेटिंग्ज़ में सेट कर सकते हैं कि कितने सेकंड आगे या पीछे स्किप किया जाए।
- सीधे किसी विशिष्ट अध्याय पर जाएँ :  पर क्लिक करें, फिर एक अध्याय चुनें। पर क्लिक करें, फिर एक अध्याय चुनें।
- स्लीप टाइमर सेट करें : नियंत्रण > स्लीप टाइमर पर क्लिक करें, फिर चुनें कि कब आप ऑडियोबुक को चलाने से रोकना चाहते हैं। 
- बोलने वाली आवाज़ की स्पीड बदलें : नियंत्रण > प्लेबैक स्पीड चुनें, फिर कोई स्पीड चुनें। सबसे तेज़ गति 2x और सबसे धीमी गति 0.75x है। 
- किताब विंडो के बाहर प्लेबैक नियंत्रित करें : मेनू बार में  पर क्लिक करें, फिर एक विकल्प पर क्लिक करें। पर क्लिक करें, फिर एक विकल्प पर क्लिक करें।- नोट : यदि “अभी चल रहा है” बटन  दिखाई नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि आपको सिस्टम सेटिंग्ज़ में विकल्प बदलना पड़े। Apple मेन्यू दिखाई नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि आपको सिस्टम सेटिंग्ज़ में विकल्प बदलना पड़े। Apple मेन्यू  पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।) “अभी चल रहा है” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “हमेशा मेनू बार में दिखाएँ” या “सक्रिय होने पर दिखाएँ” चुनें। पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।) “अभी चल रहा है” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “हमेशा मेनू बार में दिखाएँ” या “सक्रिय होने पर दिखाएँ” चुनें।
- ऑडियोबुक के लिए पूरक PDF देखें : कुछ ऑडियोबुक में अतिरिक्त पूरक PDF शामिल होते हैं। PDF ढूँढने के लिए  पर क्लिक करें, फिर PDF कॉन्टेंट देखें पर क्लिक करें। पर क्लिक करें, फिर PDF कॉन्टेंट देखें पर क्लिक करें।