इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
    
Mac पर किताब में स्टडी कार्ड उपयोग करें
कुछ इंटरऐक्टिव किताब में, आपके द्वारा जोड़े गए चिह्नांकन और नोट स्टडी कार्ड के रूप में उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप ख़ुद के साथ क्विज़ करने में उपयोग कर सकते हैं। यदि किताब में शब्दावली पद हैं, तो वे स्टडी कार्ड्स के रूप में भी उपलब्ध होते हैं।
- अपने Mac पर किताब ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में लाइब्रेरी के नीचे किताब (या किसी अन्य संग्रह) पर क्लिक करें। 
- इंटरऐक्टिव किताब पर डबल-क्लिक करें जहाँ आपने चिह्नांकन या नोट जोड़े थे। 
- पॉइंटर को पृष्ठ के शीर्ष पर ले जाएँ, फिर टूलबार में  पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।- आप दृश्य > “स्टडी कार्ड दिखाएँ” पर भी क्लिक कर सकते हैं। 
- ट्रैकपैड पर स्वाइप करके या स्पेस बार दबाकर कार्ड के बीच मूव करें। 
- चिह्नांकित टेक्स्ट या शब्दावली के किसी शब्द के लिए आपके द्वारा जोड़े गए नोट्स देखने के लिए कार्ड पर क्लिक करें।