
Mac पर किताब में, अश्लील किताबों और ऑडियोबुक तक ऐक्सेस सीमित करें
आपका Mac इस्तेमाल करने वाले लोगों को आप बुक स्टोर या ऑडियोबुक स्टोर का ऐक्सेस करने से रोक सकते हैं और वे किताबें पढ़ने से भी रोक सकते हैं जिनमें अश्लील कॉन्टेंट होती है। यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करते हैं, तो आप “ख़रीदने के लिए पूछें” को चालू कर सकते हैं ताकि परिवार के कुछ सदस्यों के लिए आपको ख़रीदारी स्वीकृत करने के लिए कहा जाए।
बुक स्टोर और ऑडियोबुक स्टोर, अश्लील कॉन्टेंट का ऐक्सेस नियंत्रित करें
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में स्क्रीन टाइमपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
कॉन्टेंट व गोपनीयता पर क्लिक करें, फिर कॉन्टेंट और गोपनीयता चालू करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
बुक स्टोर और ऑडियोबुक स्टोर अक्षम करें : ऐप और फ़ीचर प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर “बुक स्टोर की अनुमति दें” को बंद करें।
अश्लील कॉन्टेंट वाली किताबें प्रतिबंधित करें : स्टोर प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर “अश्लील किताबों की अनुमति दें” को बंद करें।
“ख़रीदने के लिए पूछें” चालू करें
13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए “ख़रीदने के लिए पूछें” डिफ़ॉल्ट रूप से चालू किया हुआ है, और यदि परिवार सदस्यों की उम्र 18 साल से अधिक है इसे चालू किया जा सकता है। (अलग-अलग देशों या क्षेत्रों में विशिष्ट उम्र सीमा अलग-अलग हो सकती है।) फ़ैमिली शेयरिंग ख़रीदारियों के लिए "ख़रीदने के लिए पूछें" चालू करें देखें।