Apple School Manager में ऐक्टिविटी देखें
Apple School Manager में आप ऐक्टिविटी और स्टेटस संदेश देख सकते हैं, भले ही ऐक्टिविटी कहीं से भी उत्पन्न हुई हो। Apple School Manager कई स्टूडेंट इंफ़र्मेशन सिस्टम (स्टू.इं.सि), एक या इससे ज़्यादा लिंक्ड मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) समाधानों से संगत है, और कई अलग-अलग लोग इसे प्रबंधित कर सकते हैं। यह महत्त्वपूर्ण है कि आपको सभी ऐक्टिविटी देखने का तरीक़ा ज्ञात हो, चाहे ऐक्टिविटी कहीं से भी उत्पन्न हुई हो।
एक ऐक्टिविटी देखें
Apple School Manager में, किसी ऐसे यूज़र से साइन इन करें जिसके पास ऐक्टिविटी देखने के विशेषाधिकार हों।
साइडबार में “ऐक्टिविटी” को चुनें, फिर खोज फ़ील्ड में चुने गए प्रकार की ऐक्टिविटी को चुनें या खोजें। कैसे खोजें देखें।
जानकारी देखने के लिए कोई ऐक्टिविटी चुनें और अधिक जानकारी के लिए अपने डिवाइस पर लॉग फ़ाइल डाउनलोड करें।
नोट : कुछ ऐक्टिविटी या स्टेटस संदेश केवल उचित विशेषाधिकार वाले प्रबंधकों द्वारा ही देखे जा सकते हैं।
आप निम्न ऐक्टिविटी देख सकते हैं। वे ऐक्टिविटी नाम, ऐक्टिविटी की स्थिति और ऐक्टिविटी इवेंट की तिथि के अनुसार वर्गीकृत होती हैं।
ऐक्टिविटी का नाम
आप लागू होने वाले सभी चुन सकते हैं :
नए साइन इन ईमेल करें
नए साइन इन बनाएँ
प्रबंधित Apple ID अपडेट करें
प्रबंधित Apple ID संपादित करें
भूमिकाएँ असाइन करें
खाते डिलीट करें
खाते निष्क्रिय करें
खाते फिर से सक्रिय करें
डिवाइस असाइन करें
डिवाइस को अनअसाइन करें
डिवाइस को रिलीज़ करें
सर्वर को अनअसाइन और डिलीट करें
सर्वर को फिर से असाइन और डिलीट करें
फ़ेडरेट किए गए खाते
फ़ेडरेट करना अक्षम किया गया
डोमेन कोलिज़न स्कैन
स्रोत से डिस्कनेक्ट करें
SCIM खातों का प्रोविज़न किया गया
SCIM खातों का डिप्रोविज़न किया गया
SCIM खाते सिंक करें
नए सत्यापन कोड बनाएँ
नए सत्यापन कोड ईमेल करें
नए शेयर किए गए iPad पासकोड बनाएँ
नए शेयर किए गए iPad पासकोड ईमेल करें
पासवर्ड नीति सेट करें
कक्षा में विद्यार्थी जोड़ें
कक्षा का स्थान बदलें
कक्षाओं को डिलीट करें
SIS/SFTP अपडेट
“विद्यार्थी की प्रगति” की अनुमति दें
“विद्यार्थी की प्रगति” अक्षम करें
“विद्यार्थी की प्रगति” डेटा डिलीट करें
ऐक्टिविटी की स्थिति
आप लागू होने वाले सभी चुन सकते हैं :
प्रगति में
सफलतापूर्वक पूरा किया गया
समस्याओं के साथ पूरा किया गया
सर्वर त्रुटियों के साथ पूरा किया गया
मैनुअली रोका गया
ऐक्टिविटी इवेंट की तिथि
केवल एक चुनें :
पिछले घंटे में
पिछले 24 घंटों में
पिछले 7 दिनों में
पिछले 30 दिनों में