
Apple School Manager में “ऐप्स और किताबें” में माइग्रेशन की योजना
माइग्रेट करना शुरू करने के लिए अधिक मात्रा में ख़रीदारी प्रोग्राम (अ.मा.ख.प्रो) खातों वाले कॉन्टेंट प्रबंधकों को अपने सभी लाइसेंस को ऐप्स में किसी स्थान पर माइग्रेट करना होगा। माइग्रेट करने का सबसे अच्छा अनुभव पाने के लिए, संगठनों को हर ख़रीदार को एक ख़ास स्थान पर मैप करना चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो कि प्रारंभिक माइग्रेशन के दौरान सभी लाइसेंस (असाइन और अन-असाइन किए गए) ऑटोमैटिक तरीक़े से ट्रांसफ़र हो जाएँ। आपको सभी कॉन्टेंट प्रबंधकों को एक ही समय में माइग्रेट करने का सुझाव दिया जाता है। कोई भी कॉन्टेंट प्रबंधक द्वारा या प्रशासक की भूमिका वाला ऐसा कोई भी यूज़र यह काम कर सकता है जिसके पास सभी खातों का ऐक्सेस है।

माइग्रेशन के बाद लाइसेंस ख़रीदार के लेगेसी टोकन के बजाय उस स्थान से संबद्ध होते हैं जहाँ उन्हें माइग्रेट किया गया है। यदि कोई कॉन्टेंट प्रबंधक उस स्थान पर माइग्रेट करता है जिसमें पहले से ही लाइसेंस है, तो केवल उनके अन-असाइन किए गए लाइसेंस प्रारंभिक माइग्रेशन के दौरान उस स्थान पर ले जाए जाते हैं। (यह प्रक्रिया डिवाइस प्रबंधन में लाइसेंस असाइनमेंट को किसी भी रुकावट से बचाती है।) असाइन किए गए लाइसेंस ख़रीदार के लेगेसी टोकन से संबद्ध रहते हैं। डिवाइस प्रबंधन में इन लाइसेंस को अन-असाइन किए जाने के बाद, उन्हें “प्राथमिकताएँ” के “ऐप्स” भाग में किसी स्थान पर ले जाया जा सकता है।
यदि किसी कॉन्टेंट प्रबंधक के खाते में इससे जुड़े (अ.मा.ख.प्रो) क्रेडिट हैं, तो क्रेडिट उस ख़रीदार से जुड़ा रहता है। (अ.मा.ख.प्रो) क्रेडिट को चुने गए स्थान पर ट्रांसफ़र नहीं किया जाता है। अ.मा.ख.प्रो क्रेडिट ख़रीदें देखें।