Android पर Apple TV ऐप में अपने डाउनलोड प्रबंधित करें
Apple TV ऐप के डाउनलोड टैब में आपके द्वारा डाउनलोड की गई फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम एपिसोड शामिल हैं। आप अपने डाउनलोड टैब में आइटम तब भी देख सकते हैं, जब आपका Android डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट न हो।

ऑफ़लाइन देखने के लिए फ़िल्म या टीवी कार्यक्रम डाउनलोड करें
अपने Android डिवाइस पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।
स्क्रीन के नीचे Apple TV+ पर टैप करें, फिर उस फ़िल्म या टीवी कार्यक्रम पर टैप करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, इसके लिए उसके पृष्ठ पर जाएँ।
निम्न में से कोई भी करें :
फ़िल्म डाउनलोड करें : शीर्ष दाएँ कोने में
पर टैप करें।
किसी टीवी कार्यक्रम का एपिसोड डाउनलोड करें : जिस एपिसोड को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे टैप करके रखें, फिर डाउनलोड पर टैप करें।
नुस्ख़ा : आप MLS टैब में फ़ीचर की गई सीरीज़ के एपिसोड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किए गए आइटम डाउनलोड टैब में दिखाई देते हैं।
डाउनलोड की गई फ़िल्में या टीवी कार्यक्रम देखें
अपने Android डिवाइस पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।
स्क्रीन के नीचे डाउनलोड पर टैप करें, फिर उस आइटम पर टैप करें जिसे आप देखना चाहते हैं।
नोट : आपके द्वारा डाउनलोड किए गए टीवी कार्यक्रम, कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्थित किए गए हैं। किसी टीवी कार्यक्रम का एपिसोड देखने के लिए, कार्यक्रम के नाम पर टैप करें, फिर एपिसोड पर टैप करें।
डाउनलोड हटाएँ
अपने Android डिवाइस पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।
स्क्रीन के नीचे डाउनलोड पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।
उस डाउनलोड किए गए आइटम के नज़दीक स्थित बॉक्स पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर
पर टैप करें।
नुस्ख़ा : आप ऐप में कहीं भी डाउनलोड किए गए आइटम पर टैप और होल्ड करके, फिर डाउनलोड हटाएँ पर टैप करके डाउनलोड को हटा सकते हैं। डाउनलोड किए गए आइटम डाउनलोड आइकॉन
के साथ दिखाए जाते हैं।
किसी डाउनलोड को हटाने के बाद, आप उस आइटम को ऑफ़लाइन नहीं देख सकते हैं।