Android पर Apple TV ऐप में अपने Apple खाते में साइन इन करें
अपने Apple TV+ और MLS सब्सक्रिप्शन को ऐक्सेस करने के लिए या पहली बार सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको Apple खाते की ज़रूरत होगी।
यदि आपके पास पहले से Apple खाता नहीं है, तो नीचे दिए गए साइन-इन निर्देशों का पालन करें या Apple खाता वेबपृष्ठ पर खाता बनाएँ।
Apple TV ऐप में अपने Apple खाते में साइन इन करें
अपने Android डिवाइस पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।
सेटिंग्ज़ मेन्यू खोलने के लिए ऊपरी-दाएँ कोने में साइन इन पर टैप करें।
सेटिंग्ज़ मेन्यू में, साइन इन पर टैप करें, फिर साइन इन करने या नया Apple खाता बनाने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
Apple TV ऐप में अपने Apple खाते से साइन आउट करें
अपने Android डिवाइस पर Apple TV ऐप
पर जाएँ।
सेटिंग्ज़ मेन्यू खोलने के लिए ऊपरी दाएँ कोने में अपने खाता आइकॉन पर टैप करें।
सेटिंग्ज़ मेन्यू में, खाता सेटिंग्ज़ पर टैप करें, फिर साइन आउट पर टैप करें।