शॉर्टकट में प्रॉम्प्ट्स के इस्तेमाल के बारे में
यदि अपने शॉर्टकट के चालू रहने के दौरान आप सूचना प्रदर्शित या एंटर करना चाहते हैं, तो आस्क फ़ॉर इनपुट, , शो अलर्ट, या शो नोटिफ़िकेशन ऐक्शन का इस्तेमाल करें या आस्क व्हेन रन वेरिएबल का उपयोग करें।
इस तरह से ऐक्शंस तथा वेरिएबल्स का इस्तेमाल करने से आपको ऐसे शॉर्टकट्स बनाने की अनुमति मिलती है, जो अधिक डाइनैमिक होते हैं--आप अपने शॉर्टकट में पैदा होने वाली चीजों के लिए एक ढांचा सेट कर सकते हैं, पर आपको शॉर्टकट बनाने पर सभी सूचना डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि, आप कुछ विकल्पों को रनटाइम पर निर्णय लिए जाने के लिए छोड़ सकते हैं।
उदाहरण के लिए, आप ऐसा शॉर्टकट बना सकते हैं, जो आपके दिन के बारे में प्रश्न पूछ सके और उत्तरों को जर्नल में डाल सके, जैसे कि दिस डियर डायरी शॉर्टकट। या आप प्रॉम्प्ट्स के साथ अधिक जटिल शॉर्टकट बना सकते हैं, जो किसी ईमेल के हरेक हिस्से को भर सके, सभी हिस्सों को संयोजित कर सके, तब ईमेल को भेज सके, जैसे कि दिस एक्जाम्पल शॉर्टकट।