शॉर्टकट का ड्युप्लिकेट बनाएँ
आप तेजी से शॉर्टकट की कॉपी बना सकते हैं, नया शॉर्टकट बनाने के लिए स्प्रिंगबोर्ड के रूप में मौजूदा शॉर्टकट का उपयोग करना आसान बन जाता है।
Library में शॉर्टकट का ड्युप्लिकेट बनाएँ।
Shortcuts ऐप Library में, शॉर्टकट बटन (रंगीन आयत) को टच और होल्ड करें जब तक कि वह हिलने न लगे।
ड्युप्लिकेट और रिमूव बटन प्रकट होता है।
एक या अधिक बटनों को टैप करें (सेलेक्शन को इंडिकेट करने के लिए ऊपर-बाएँ कोने में एक चेकमार्क प्रदर्शित होता है), फिर पर टैप करें।
चयनित शॉर्टकट की एक कॉपी बन जाती है।
डन पर टैप करें।
नोट : यदि आप iCloud में साइन इन हैं, तो नए शॉर्टकट आपके दूसरे iOS डिवाइस में भी जुड़ जाते हैं।
सेटिंग्स में शॉर्टकट का ड्युप्लिकेट बनाएँ।
Shortcuts ऐप Library में, शॉर्टकट को खोलने के लिए उस पर टैप करें, फिर सेटिंग्ज़ खोलने के लिए टैप करें।
शेयर शॉर्टकट टैप करें, फिर ड्युप्लिकेट शॉर्टकट पर टैप करें।
शॉर्टकट की कॉपी आपकी लाइब्रेरी में जुड़ जाती है।
3D Touch का उपयोग करके शॉर्टकट का ड्युप्लिकेट बनाएँ।
ऐसे iPhone पर जो 3D Touch को सपोर्ट करता है, Shortcuts ऐप Library में शॉर्टकट दबाएँ, ऊपर स्वाइप करें, फिर ड्युप्लिकेट टैप करें।
शॉर्टकट की कॉपी आपकी लाइब्रेरी में जुड़ जाती है।