Mac पर कस्टम शॉर्टकट बनाएँ
Mac के लिए शॉर्टकट ऐप का उपयोग करके नया कस्टम शॉर्टकट बनाना आसान है :
स्टेप 1 : अपने शॉर्टकट संग्रह में एक नया शॉर्टकट बनाएँ।
स्टेप 2 : शॉर्टकट एडिटर में ऐक्शन जोड़ें।
स्टेप 3 : अपना नया शॉर्टकट रन करके इसकी जाँच करें।
नया शॉर्टकट बनाएँ
अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में टूलबार में पर क्लिक करें।
शॉर्टकट एडिटर में खाली, अनामांकित शॉर्टकट दिखाई देता है।
शॉर्टकट नाम पर क्लिक करें, फिर अपने शॉर्टकट के लिए नाम टाइप करें।
दाईं ओर के साइडबार से श्रेणी चुनें (उदाहरण के लिए, दस्तावेज़), फिर दिखाई देने वाली सूची में क्रिया पर डबल-क्लिक करें।
आप सूची में मौजूद क्रिया को शॉर्टकट संपादक में अपनी पसंद के स्थान पर ड्रैग भी कर सकते हैं।
दूसरी क्रिया जोड़ने के लिए चरण 3 को दोहराएँ।
अपने वर्कफ़्लो में क्रियाएँ जोड़ने के बाद “बंद करें” बटन पर क्लिक करें।
मुख्य शॉर्टकट विंडो में “सभी शॉर्टकट” श्रेणी में शॉर्टकट दिखाई देता है।
अपने नए शॉर्टकट (अपने शॉर्टकट संग्रह में मौजूद आयत) के रंग-रूप को कस्टमाइज़ करने की विधि जानने के लिए Mac पर शॉर्टकट रंग और आइकॉन को संशोधित करें देखें।
अपने नए शॉर्टकट का परीक्षण करने के लिए पर क्लिक करें।
शॉर्टकट को रोकने के लिए पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप Dock में मौजूद शॉर्टकट ऐप पर कंट्रोल-क्लिक करके और फिर “नया शॉर्टकट” चुनकर भी एक नया शॉर्टकट बना सकते हैं।
अपने शॉर्टकट संग्रह को फिर से व्यवस्थित करने की जानकारी के लिए, Mac पर शॉर्टकट का क्रम बदलें देखें।
अपने शॉर्टकट को कंपोज़ करते समय पहले जैसा करने या फिर से पहले जैसा करने के चरण
Mac पर शॉर्टकट ऐप के शॉर्टकट संपादक में संपादन मेनू से “पहले जैसा करें” चुनें (या कमांड-Z दबाएँ) या संपादन मेनू से “फिर से करें” चुनें (या शिफ़्ट-कमांड-Z दबाएँ)।
आप किसी क्रिया को शॉर्टकट संपादक से हटाने के लिए पर भी क्लिक कर सकते हैं।