Mac पर “तस्वीर” में तस्वीर पर लिखने या चित्र बनाने के लिए मार्कअप का उपयोग करें
किसी तस्वीर पर लिखने या चित्र बनाने, आकृतियाँ जोड़ने, क्रॉप करने, घुमाने इत्यादि के लिए मार्कअप का उपयोग करें।
नोट : आप वीडियो को बदलने के लिए मार्कअप टूल का उपयोग नहीं कर सकते हैं। वीडियो को बदलें और बेहतर बनाएँ।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में संपादन पर क्लिक करें।
एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करें, फिर मार्कअप चुनें।
उन टूल का उपयोग करें जो तस्वीर चिह्नित करने के लिए टूलबार में प्रकट होते हों।
हर एक टूल के वर्णन के लिए, नीचे दी गई तालिका देखें।
मार्कअप ऐडजस्ट करने के लिए, पॉइंटर को किनारों पर मूव करें, फिर नीले हैंडलों को ड्रैग करें।
बदलाव सहेजें पर क्लिक करें।
बाद में चिह्नित तस्वीर बदलने के लिए, उसे चुनें, फिर एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करें और फिर मार्कअप चुनें।
टूल
वर्णन
स्केच करें
एकल स्ट्रोक का उपयोग करके आकृति बनाएँ।
यदि आपके ड्रॉइंग को एक मानक आकृति के रूप में देखा जाता है, तो इसे उस आकृति से बदल दिया जाता है; इसके बावजूद आप अपने ड्रॉइंग का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसे दिखाए गए पैलेट से चुनें।
ड्रॉ करें
एकल स्ट्रोक के प्रयोग से एक आकृति खींचता है। मोटी और गहरी रेखा खींचने के लिए ट्रैकपैड पर अपनी अंगुली अधिक जोर से दबाएँ।
यह टूल केवल उन्हीं कंप्यूटर पर दिखाई पड़ता है जिनमें Force Touch ट्रैकपैड मौजूद रहता है।
आकृतियाँ
कोई आकृति चुनें, और फिर इसे जहाँ चाहें वहाँ ड्रैग करें। आकृति का आकार बदलने के लिए, नीले रंग के हैंडल का प्रयोग करें। यदि इसमे हरे रंग का हैंडल है, तो आकार बदलने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
चिह्नांकन करें
आकृति बटन पर क्लिक करें, फिर चिह्नांकन बटन पर क्लिक करें। हाइलाइट को जहां चाहें वहां ड्रैग करें। इसका आकार बदलने के लिए, नीले रंग के हैंडल का प्रयोग करें।
एन्लार्ज करें
आकृति बटन पर क्लिक करें, फिर लूप बटन पर क्लिक करें। लूप उस क्षेत्र पर ड्रैग करें जिसे आप बड़ा करना चाहते हों। आवर्धन बढ़ाने या घटाने के लिए, हरा हैंड्ल ड्रैग करें; लूप आकार बदलने के लिए नीला हैंडल ड्रैग करें। विशेष क्षेत्रों के आवर्धन के लिए आप किसी तस्वीर पर एकाधिक लूप रख सकते हैं।
किसी क्षेत्र का और अधिक आवर्धन करने के लिए एक अन्य लूप बनाएँ (मौजूदा लूप ड्रैग करने के दौरान ऑप्शन-की दबाएँ और होल्ड करें), फिर उसे अन्य लूप के ऊपर रखें— इसकी स्थिति ऐडजस्ट करने के लिए अलाइनमेंट गाइड का उपयोग करें।
टेक्स्ट
अपना टेक्स्ट टाइप करें, टेक्स्ट बॉक्स को जहाँ चाहें वहाँ ड्रैग करें।
Highlight चयन
चयनित टेक्स्ट को चिह्नांकित करें।
रेखा शैलियाँ
आकृति में इस्तेमाल की हुई रेखाओं की मोटाई और प्रकार बदलें, और शैडो डालें।
बॉर्डर रंग
आकृति में इस्तेमाल की हुई रेखाओं का रंग बदलें।
रंग भरें
आकृति के अंदर इस्तेमाल हुए रंग को बदलें।
टेक्स्ट शैली
फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट शैली और रंग बदलें।
बाएँ घुमाएँ या दाएँ घुमाएँ
किसी आइटम को बाईं ओर घुमाने के लिए बाएँ घुमाएँ टूल पर क्लिक करें। घुमाते रहने के लिए क्लिक करते रहें।
आइटम को दाईं ओर घुमाने के लिए, ऑप्शन की को दबाए रखें, फिर जब तक आइटम को घुमाना पूरा न हो जाए दाएँ घुमाएँ टूल पर क्लिक करते रहें।
क्रॉप करें
किसी आइटम का भाग छिपाएँ। कॉर्नर हैंडल को तब तक ड्रैग करें जब तक कि आप जिस एरिया को रखना चाहते हैं, वह फ़्रेम के भीतर न आ जाए। आप इसका पोज़िशन बदलने के लिए फ़्रेम को ड्रैग भी कर सकते हैं। जब आप तैयार हो जाएँ, क्रॉप पर क्लिक करें।
इमेज वर्णन
इमेज का विवरण दर्ज करें, देखें या संपादित करें। (जब इमेज में कोई विवरण होता है तो टूल चिह्नांकित हो जाता है।)
इमेज वर्णन को स्क्रीन रीडर द्वारा पढ़ा जा सकता है और वे उन व्यक्तियों के लिए उपयोगी होते हैं जिन्हें इमेज को ऑनलाइन देखने में कठिनाई होती है। उदाहरण के लिए, यदि आप Mac पर बिल्ट-इन स्क्रीन रीडर VoiceOver का उपयोग कर रहे हैं, तो आप VoiceOver कर्सर में इमेज का विवरण सुनने के लिए VoiceOver कमांड VO-शिफ़्ट-L दबा सकते हैं। VoiceOver के बारे में अधिक जानने के लिए, VoiceOver यूज़र गाइड देखें।
ऐनोटेट करें , ,
अपने नज़दीकी iPhone या iPad का उपयोग करके आइटम को स्केचिंग या ड्रॉइंग के ज़रिए ऐनोटेट करें। यदि दोनों डिवाइस आस-पास हैं, तो ऐनोटेट करें पर क्लिक करें, फिर डिवाइस चुनें। यह दिखाने के लिए कि आपका डिवाइस कनेक्टेड है, टूल चिह्नांकित दिखाई दे सकता है। अपना डिवाइस बिना उपयोग में लाए डिस्कनेक्ट करने के लिए, टूल पर फिर से क्लिक करें।