तस्वीर में टिप्पणी जोड़ें या बनाएँ
किसी तस्वीर पर लिखने या बनाने के लिए या उसमें आकृतियाँ जोड़ने या कोई हस्ताक्षर डालने के लिए मार्कअप का उपयोग करें।
किसी तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में संपादन बटन पर क्लिक करें।
एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करें, और फिर मार्कअप चुनें।
उन टूल का उपयोग करें जो तस्वीर चिह्नित करने के लिए टूलबार में प्रकट होते हों।
आप किसी भी समय किसी मार्क अप का समायोजन कर सकते हैं। किनारों के समीप प्वाइंटर खिसकाएँ, फिर नीले हैंडल ड्रैग करें।
स्केच : एकल स्ट्रोक का उपयोग करके आकृति बनाएँ। यदि आपके ड्रॉइंग को एक मानक आकृति के रूप में देखा जाता है, तो इसे उस आकृति से बदल दिया जाता है; इसके बावजूद आप अपने ड्रॉइंग का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसे दिखाए गए पैलेट से चुनें।
ड्रॉ : एकल स्ट्रोक के प्रयोग से एक आकृति खींचता है। मोटी और गहरी रेखा खींचने के लिए ट्रैकपैड पर अपनी अंगुली अधिक जोर से दबाएँ। (यह टूल केवल उन्हीं कंप्यूटर पर दिखाई पड़ता है जिनमें Force Touch ट्रैकपैड मोजूद रहता है।)
शेप्स : किसी आकृति, रेखा या तीर पर क्लिक करें और फिर इसे जहाँ चाहें वहाँ ड्रैग करें। आकृति का आकार बदलने के लिए, नीले रंग के हैंडल का प्रयोग करें। यदि इसमे हरे रंग का हैंडल है, तो आकार बदलने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
चिह्नांकन : आकृति बटन पर क्लिक करें फिर चिह्नांकन बटन पर क्लिक करें। हाइलाइट को जहां चाहें वहां ड्रैग करें। इसका आकार बदलने के लिए, नीले रंग के हैंडल का प्रयोग करें।
एन्लार्ज : आकृति बटन पर क्लिक करें फिर लूप बटन पर क्लिक करें। लूप उस क्षेत्र पर ड्रैग करें जिसे आप बड़ा करना चाहते हों। आवर्धन बढ़ाने या घटाने के लिए, हरा हैंड्ल ड्रैग करें; लूप आकार बदलने के लिए नीला हैंडल ड्रैग करें। विशेष क्षेत्रों के आवर्धन के लिए आप किसी तस्वीर पर एकाधिक लूप रख सकते हैं।
नुस्ख़ा : किसी क्षेत्र का और अधिक आवर्धन करने के लिए एक अन्य लूप बनाएँ (मौजूदा लूप ड्रैग करने के दौरान ऑप्शन-की दबाएँ और होल्ड करें), फिर उसे अन्य लूप के ऊपर रखें— उसकी स्थिति समायोजित करने के लिए संरेखण गाइड का उपयोग करें।
टेक्स्ट : टेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, अपना टेक्स्ट टाइप करें, फिर टेक्स्ट बॉक्स को जहाँ चाहें वहाँ ड्रैग करें।
आप चयनित चित्रों, आकृतियों, टेक्स्ट और हस्ताक्षरों के कुछ गुण बदल सकते हैं :
रेखा शैली बदलें : आकृति शैली बटन पर क्लिक करें।
रेखा रंग बदलें : बॉर्डर रंग बटन पर क्लिक करें।
फिल रंग बदलें : फिल रंग बटन पर क्लिक करें।
फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट शैली बदलें : टेक्स्ट शैली बटन पर क्लिक करें।
बदलाव सहेजें पर क्लिक करें।
बाद में चिह्नित तस्वीर बदलने के लिए, उसे चुनें, फिर एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करें और पुनः मार्कअप चुनें।