Mac पर तस्वीर में तस्वीर संपादन की मूल बातें
आप अपनी तस्वीरों में आसान बदलाव करने के लिए तस्वीर संपादन टूल का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि उन्हें घुमाकर या उन्हें काटना-छाँट कर बेहतरीन फ़्रेमिंग देना। आप एक्सपोज़र और रंग बदलने, दाग़ों या धब्बों को हटाने, रेड-आई निकालने, ह्वाइट बैलेंस बदलने इत्यादि के लिए दर्जन से अधिक परिष्कृत ऐडजस्टमेंट का उपयोग कर सकते हैं।
अधिक उन्नत ऐडजस्टमेंट बनाने के लिए, आप स्तरों और वक्रों का उपयोग कर सकते हैं ताकि तस्वीर के अलग-अलग क्षेत्रों में ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और टोनल रेंज को बदला जा सके। तस्वीर पर लेवल ऐडजस्टमेंट लागू करें और तस्वीर पर वक्र ऐडजस्टमेंट लागू करें देखें। आप वीडियो और Live Photos को बेहतर बना सकते हैं और बदल भी सकते हैं। वीडियो बदलें और बेहतर बनाएँ और Live Photo बदलें देखें।
जब आप कोई तस्वीर या वीडियो बदलते हैं, तो तस्वीर मूल को बनाए रखता है, ताकि आप हमेशा अपने बदलावों को रिवर्ट कर सकें और मूल रूपरंग पर वापस जा सकें।
आप किसी तस्वीर या वीडियो में जो भी बदलाव करते हैं वह आपकी लाइब्रेरी में—यानी ऐल्बम, प्रोजेक्ट इत्यादि पर हर कहीं दिखाई पड़ता है। यदि आप किसी तस्वीर या वीडियो को एक अनोखा रूपरंग देना चाहते हैं जो तस्वीर के एक संस्करण में प्रकट हो, तो पहले उस आइटम की नक़ल बनाएँ और उस कॉपी पर काम करें।
तस्वीर या वीडियो संपादित करें
अपने Mac के तस्वीर ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
किसी तस्वीर या वीडियो थंबनेल पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में संपादित करें पर क्लिक करें।
कोई तस्वीर या वीडियो थंबनेल चुनें, फिर “वापस जाएँ” दबाएँ।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
तस्वीर ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें : ज़ूम स्लाइडर पर क्लिक करें या ड्रैग करें।
ऐडजस्टमेंट करें: ऐडजस्टमेंट टूल्स डिस्प्ले करने के लिए ऐडजस्टमेंट पर क्लिक करें। तस्वीर की लाइट, ऐक्सपोज़र इत्यादि एडजस्ट करना देखें।
फ़िल्टर लागू करें : वे फ़िल्टर दिखाने के लिए फ़िल्टर पर क्लिक करें जिन्हें आप अपनी तस्वीर या वीडियो का रूपरंग बदलने के लिए लागू कर सकते हैं। देखें तस्वीर का रूपरंग बदलने के लिए फ़िल्टर का उपयोग।
इमेज में क्रॉप करें : तस्वीर या वीडियो क्रॉप करने के विकल्प दिखाने के लिए क्रॉप करें पर क्लिक करें। देखें तस्वीरों को क्रॉप करना सीधा करना।
तस्वीर या वीडियो को घुमाएँ : इमेज को घड़ी घूमने की विपरीत दिशा में घुमाने के लिए टूलबार में घुमाएँ बटन पर क्लिक करें। जब तक आपको मनचाहा ओरिएंटेशन नहीं मिल जाता है तब तक क्लिक करना जारी रखें। इमेज को घड़ी घूमने की दिशा में घुमाने के लिए बटन को ऑप्शन-क्लिक करें।
तस्वीर या वीडियो को ऑटोमैटिकली बेहतर बनाएँ : आपकी तस्वीर या वीडियो का रंग और कॉन्ट्रास्ट ऑटोमैटिक ऐडजस्ट करने के लिए ऑटोमैटिकली बेहतर बनाएँ बटन पर क्लिक करें। बदलाव हटाने के लिए, कमांड-Z पर या "मूल पर वापस जाएँ" पर क्लिक करें।
संपादन रोकने के लिए, पूर्ण पर क्लिक करें या "रिटर्न" दबाएँ।
तस्वीर या वीडियो का संपादन करते समय, आप अन्य आइटम पर स्विच करने के लिए तीर कुंजियों को दबा सकते हैं।
तस्वीर की नक़ल बनाएँ
किसी तस्वीर या वीडियो के अलग-अलग संस्करण बनाने के लिए, आप उनकी नक़ल बनाएँ और उन कॉपी पर काम करें।
अपने Mac के तस्वीर ऐप में, वह आइटम चुनें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं।
इमेज > 1 तस्वीर की नक़ल बनाएँ चुनें (कमांड-D दबाएँ)।
यदि आप किसी Live Photo की नक़ल बना रहे हों, तो वीडियो का हिस्सा शामिल करने के लिए “नक़ल बनाएँ” पर क्लिक करें या केवल स्टिल इमेज शामिल करने के लिए “स्टिल तस्वीर के रूप में नक़ल बनाएँ” पर क्लिक करें।
संपादन से पहले और बाद में तस्वीरों या वीडियो की तुलना करें
किसी आइटम का संपादन करते समय, आप उसके संपादित संस्करण की तुलना उसके मूल से कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, किसी तस्वीर या वीडियो पर डबल-क्लिक करके इसे खोलें, फिर टूलबार में संपादित करें पर क्लिक करें।
मूल इमेज देखने के लिए, विदाउट ऐडजस्टमेंट बटन पर क्लिक करें या M की दबाएँ और होल्ड करें।
संपादित किया गया आइटम देखने के लिए बटन या M की छोड़ दें।
कॉपी व पेस्ट ऐडजस्टमेंट
किसी तस्वीर या वीडियो को ऐडजस्ट करने के बाद, आप अपने द्वारा बनाए और अन्य आइटम पर पेस्ट किए गए ऐडजस्टमेंट को कॉपी कर सकते हैं। आप एक समय में केवल एक ही आइटम पर ऐडजस्टमेंट पेस्ट कर सकते हैं।
नोट : आप रीटच टूल, रेड-आई टूल, क्रॉप टूल या थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन से सेटिंग्ज़ कॉपी और पेस्ट नहीं कर सकते।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, आप उस आइटम पर डबल-क्लिक करें जिसमें आपने ऐडजस्टमेंट किया है, फिर टूलबार में संपादित करें पर क्लिक करें।
इमेज > ऐडजस्टमेंट कॉपी करें चुनें।
उस आइटम पर डबल-क्लिक करें जिसमें आप ऐडजस्टमेंट लागू करना चाहते हैं, फिर संपादित करें पर क्लिक करें।
इमेज > ऐडजस्टमेंट पेस्ट करें चुनें।
आप संपादन दृश्य में किसी आइटम पर कंट्रोल-क्लिक भी कर सकते हैं और ऐडजस्टमेंट कॉपी करें या ऐडजस्टमेंट पेस्ट करें चुन सकते हैं।
आप किसी तस्वीर या वीडियो के बदलावों को तेज़ी से हटा सकते हैं। अंतिम बार किए गए परिवर्तन को पहले जैसा करने के लिए, संपादित करें > पहले जैसा करें चुनें या कमांड-Z दबाएँ। सभी बदलावों को रद्द करने और फिर से शुरू करने के लिए, आइटम चुनें और इमेज > मूल पर वापस जाएँ चुनें।