Mac पर तस्वीर में मेल, Safari और अन्य ऐप्स से तस्वीरें इंपोर्ट करें
आप ईमेल से, “संदेश” के माध्यम से भेजे गए टेक्स्ट से और Safari के वेबपेज़ेस से तस्वीरें और मीडिया इंपोर्ट कर सकते हैं।
मेल से तस्वीरें इंपोर्ट करें
अपने Mac के Mail ऐप में, उस ईमेल मैसेज क्लिक करें जिसमें वैसी तस्वीरें हैं जिन्हें आप इंपोर्ट करना चाहते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
ईमेल से तस्वीर विंडो पर ड्रैग करें।
तस्वीर पर डबल-क्लिक करें और शेयर > तस्वीर में जोड़ें पर कंट्रोल क्लिक करें।
अन्य ईमेल ऐप से तस्वीरें इंपोर्ट करें।
अपने Mac के email ऐप में, ईमेल मैसेज खोलें।
प्रत्येक तस्वीर के लिए जिन्हें आप इंपोर्ट करना चाहते हैं, तस्वीर पर कंट्रोल-क्लिक करें और सहेजना का कोई विकल्प चुनें।
तस्वीर खोलें और फिर फ़ाइल > इंपोर्ट चुनें।
वे तस्वीरें चुनें जिन्हें आप इंपोर्ट करना चाहते हैं, फिर इंपोर्ट करें पर क्लिक करें (यदि आपने एक तस्वीर चुनी है) या इंपोर्ट की समीक्षा करें पर क्लिक करें (यदि आपने एकाधिक तस्वीरें चुनी हैं).
यदि आपने एकाधिक तस्वीरें या वीडियो चुने हों, तो वे तस्वीरें या वीडियो चुनें जिनका आप इंपोर्ट करना चाहते हैं, फिर इंपोर्ट [संख्या] चयनित या सभी नई तस्वीरें इंपोर्ट करें पर क्लिक करें।
किसी वेबमेल खाता से तस्वीरें इंपोर्ट करें।
यदि आप iCloud मेल, Gmail या Yahoo मेल जैसे वेब-आधारित ईमेल खाते का उपयोग करते हैं, तो आप अपने ईमेल संदेशों से तस्वीरें और वीडियो इंपोर्ट कर सकते हैं।
ईमेल संदेश खोलें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
यदि आप Safari का उपयोग कर रहे हों : ईमेल में मौजूद तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर “तस्वीर में इमेज जोड़ें” चुनें।
यदि आप दूसरे इंटरनेट ब्राउज़र का उपयोग कर रहे हैं : ईमेल में मौजूद तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर “विकल्प सहेजें” चुनें।
अपने Mac पर तस्वीर सहेजने के बाद, आप इसे तस्वीर में इंपोर्ट कर सकते हैं।
“संदेश” से तस्वीरें इंपोर्ट करें
जब कोई अन्य संदेश के माध्यम से आपको तस्वीरें भेजता है, तो आप उन्हें “आपसे शेयर किए गए” दृश्य में सीधे अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में देख सकते हैं। आपके साथ शेयर की गईं तस्वीरें देखें।
यदि आप संदेश में “आपके साथ शेयर किए गए” का उपयोग नहीं करते हैं, तो आप अब भी तस्वीर ऐप में टेक्स्ट संदेश में तस्वीरों को मैनुअली इंपोर्ट कर सकते हैं।
अपने Mac के Messages ऐप में, मैसेज खोलें करें जिसमें वैसी तस्वीर है जिसे आप इंपोर्ट करना चाहते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
संदेश ऐप में तस्वीर की बग़ल में तस्वीर सहेजें बटन पर क्लिक करें।
Dock में तस्वीर आइकॉन में “संदेश” से तस्वीर ड्रैग करें।
“संदेश” से तस्वीर ड्रैग कर डेस्कटॉप पर ले जाएँ, फिर तस्वीर विंडो पर ड्रैग करें।
Safari में किसी वेबपेज़ से तस्वीरें इंपोर्ट करें।
आप Safari में देखने वाले वेबपेज़ से कोई तस्वीर डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि वेब से इमेज डाउनलोड करने के दौरान आप कॉपीराइट कानून और अनुमति समझौतों का पालन करेंगे।
अपने Mac के Safari ऐप में, वह वेबपेज़ खोलें करें जिसमें वैसी तस्वीर है जिसे आप इंपोर्ट करना चाहते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
वेबपेज़ से तस्वीर विंडो पर ड्रैग करें।
Safari से तस्वीर Dock के तस्वीर आइकॉन में ड्रैग करें।
तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर इमेज तस्वीर में जोड़ें पर कंट्रोल क्लिक करें।