Mac पर तस्वीर की सूचनाओं को प्रबंधित करें
जब कोई व्यक्ति शेयर किए गए ऐल्बम को पसंद करता है या उस पर टिप्पणी करता है, तो आप सूचना पाने का विकल्प चुन सकते हैं। आप शेयर किए गए ऐल्बम के लिए सूचनाएँ बंद भी कर सकते हैं।
शेयर किए गए ऐल्बम के लिए सूचनाओं को चालू या बंद करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम के अंतर्गत शेयर किया गया ऐल्बम पर क्लिक करें।
टूलबार में सहयोग करें बटन पर क्लिक करें।
सूचनाएँ चुनें या उसका चयन हटाएँ।
नोट : वे सब्सक्राइबर जो वेब पर आपके शेयर ऐल्बम को देखते हैं, वे इसके आइटम पर टिप्पणी नहीं कर सकते या आपके या अन्य व्यक्तियों द्वारा पोस्ट की हुई टिप्पणियाँ नहीं देख सकते। ऐसे व्यक्तियों को टिप्पणियाँ दिखाने के लिए जिनके पास Mac, iPhone या iPad नहीं हैं, शेयर किया गया ऐल्बम देखने के लिए उस व्यक्ति को आमंत्रित करने से पहले टिप्पणियाँ पोस्ट करें।
टूलबार में सहयोग करें बटन पर दोबारा क्लिक करें।
आप सूचनाएँ सेटिंग्ज़ में विकल्पों को सेट कर सकते हैं, ताकि तस्वीर के लिए सभी सूचनाएँ बंद की जा सकें, सूचनाएँ कैसे दिखाई दें आदि। तस्वीर से सूचनाएँ रोकने के लिए, डू नॉट डिस्टर्ब या अन्य फ़ोकस चालू करें।