macOS Tahoe 26

Mac पर फ़ोन ऐप में अपनी कॉल हिस्ट्री देखें और डिलीट करें
आप अपने Mac पर अपनी कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं और हालिया कॉल डिलीट कर सकते हैं।
नोट : आपके कैरियर के पास डिलीट की गई कॉल या पिछली कॉल हिस्ट्री के बारे में अधिक जानकारी हो सकती है।

अपने Mac पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
पर क्लिक करें, फिर कॉल, “छूटी” या अज्ञात कॉलर पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक काम करें :
कॉल डिलीट करें : कॉल को बाईं ओर ड्रैग करें, फिर “डिलीट करें” पर क्लिक करें।
अपनी कॉल हिस्ट्री के बारे में अधिक जानकारी पाएँ : कॉलर और उसके साथ आपकी कॉल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देखने के लिए कॉल चुनें।
कॉलर ब्लॉक करें : कॉल को बाईं ओर ड्रैग करें, फिर ब्लॉक करें और स्पैम रिपोर्ट करें पर क्लिक करें।