
Mac पर फ़ोन ऐप में कॉल करें या प्राप्त करें
कीपैड पर नंबर डायल करके, पसंदीदा या हालिया कॉल पर क्लिक करके या अपनी संपर्क सूची में नंबर चुनकर अपने Mac पर फ़ोन कॉल करें। आप लिंक किए गए फ़ोन नंबर पर क्लिक करके फ़ोन कॉल भी कर सकते हैं, जैसे किसी वेबपृष्ठ पर या ईमेल में।

शुरू करने से पहले
निम्नलिखित को सुनिश्चित करें :
आपके Mac और iPhone पर वाई-फ़ाई चालू है और वे एक ही नेटवर्क से कनेक्टेड हैं।
आप दोनों डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन हैं।
आपने अपने iPhone को अपने Mac पर फ़ोन कॉल की अनुमति देने के लिए सेटअप कर लिया है।
आपने FaceTime में साइन इन किया है और दोनों डिवाइस पर FaceTime सेटिंग में अपना फ़ोन नंबर चालू किया है।
कॉल करें
Siri: ऐसा कुछ Siri से कहें, “Call Ashley Rico.” जानें कि Siri का उपयोग कैसे करें।
या बिना Siri को इस्तेमाल किए :
अपने Mac पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
किसी अलग लाइन का इस्तेमाल करें : ड्युअल सिम वाले मॉडल पर, शीर्ष पर मौजूद लाइन पर क्लिक करें, फिर कोई लाइन चुनें।
कीपैड का इस्तेमाल करके नंबर दर्ज करें : अगर आप कोई ग़लती करते हैं, तो
पर क्लिक करें।
किसी हालिया नंबर को रीडायल करें :
पर क्लिक करें, अपने हाल में डायल किए हुए नंबर देखने के लिए कॉल पर क्लिक करें, फिर किसी नंबर पर कॉल करने के लिए
पर क्लिक करें।
आपने जो नंबर कॉपी किया है उसे पेस्ट करें : कीपैड के ऊपर फ़ोन नंबर फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर पेस्ट पर क्लिक करें।
सॉफ़्ट (2-सेकंड) पॉज़ दर्ज करें : अल्पविराम दिखाई देने तक स्टार (*) “की” को क्लिक और होल्ड करें।
हार्ड पॉज़ दर्ज करें (आपके डायल बटन पर क्लिक करने तक डायल करना पॉज़ करने के लिए) : अर्द्धविराम दिखाई देने तक पाउंड (#) “की” पर क्लिक और होल्ड करें।
अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए “+” दर्ज करें : “+” दिखाई देने तक “0” पर क्लिक और होल्ड करें।
कॉल शुरू करने के लिए
पर क्लिक करें।
कॉल समाप्त करने के लिए, पर क्लिक करें।
कॉल प्राप्त करें
जब कोई आपको कॉल करता है, तो आपकी स्क्रीन के शीर्ष दाईं ओर सूचना दिखाई देती है। फिर इनमें से कोई एक काम करें :
कॉल का जवाब दें :
पर क्लिक करें।
कॉल अस्वीकार करना :
पर क्लिक करें।
नोट : कुछ देशों या क्षेत्रों में, रद्द किए गए कॉल वॉइसमेल पर भेजे बिना सीधे डिस्कनेक्ट कर दिए जाते हैं।
कॉल को सीधे वॉइसमेल पर भेजें :
पर क्लिक करें।
संदेश का इस्तेमाल करके कॉलर को उत्तर दें :
पर क्लिक करें।