
Mac पर अपना वॉइसमेल जाँचें
Mac पर फ़ोन ऐप का इस्तेमाल करके अपने वॉइसमेल संदेश सुनें, डिलीट करें या शेयर करें। विज़ुअल वॉइसमेल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में, आप अपने वॉइसमेल संदेश भी जाँच सकते हैं।
अगर Apple Intelligence* चालू है, तो वॉइसमेल सारांश हर छूटी कॉल के नीचे दिखाई देते हैं, ताकि आप तुरंत देख सकें कि किसने संपर्क किया और उन्होंने क्या कहा। फ़ोन में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें देखें।
Siri: ऐसा कुछ Siri से कहें “Play the voicemail from Eliza.” जानें कि Siri का उपयोग कैसे करें।
या बिना Siri को इस्तेमाल किए :
अपने Mac पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
वॉइसमेल पर क्लिक करें, फिर संदेश पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक काम करें :
संदेश चलाएँ :
पर क्लिक करें।
संदेश को तब तक सहेजा जाता है, जब तक आप उन्हें डिलीट नहीं करते हैं (या अगर वे iCloud पर नहीं स्टोर किए गए हैं, तो जब तक आपका कैरियर उन्हें नहीं मिटाता है)।
संदेश शेयर करें :
पर क्लिक करें।
संदेश डिलीट करें :
पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण : कुछ देशों या क्षेत्रों में, आपका कैरियर डिलीट किए गए संदेश स्थायी रूप से डिलीट कर सकता है। अगर आप अपने iPhone का SIM कार्ड बदलते हैं, तो आपके वॉइस संदेश भी डिलीट हो सकते हैं।
कॉलर को अपने संपर्क में जोड़ें : “संपर्क जोड़ें” पर क्लिक करें, जानकारी भरें, फिर
पर क्लिक करें।
डिलीट किया गया संदेश रिकवर करने के लिए “डिलीट किए गए संदेश” पर क्लिक करें, संदेश पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें।