Mac पर Pages में Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
Pages दस्तावेज़ की कॉपी को अन्य फ़ॉर्मैट में सहेजने के लिए आप इसे नए फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करते हैं। यह तब उपयोगी होता है जब आप ऐसे लोगों को दस्तावेज़ भेजते हैं जो अलग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हैं। एक्सपोर्ट किए गए दस्तावेज़ में किया गया कोई भी परिवर्तन मूल दस्तावेज़ को प्रभावित नहीं करता है।
यदि आपने स्मार्ट ऐनोटेशन की मदद से चिह्न या संपादन जोड़े हैं, तो वे एक्सपोर्ट किए गए Word, EPUB, प्लेन टेक्स्ट (TXT) या Pages ’09 दस्तावेज़ों में दिखाई नहीं देंगे। आप स्मार्ट एनोटेशन और टिप्पणियों के साथ या उनके बिना किसी दस्तावेज़ को PDF या इमेज फ़ाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
नोट : यदि मूल फ़ाइल में पासवर्ड है तो वह PDF, Word, और Pages '09 फ़ॉर्मैटों में निर्यात की गई कॉपियों पर भी लागू होता है, लेकिन आप इसे बदल या हटा सकते हैं।
Pages दस्तावेज़ की कॉपी को अन्य फ़ॉर्मैट में सहेजें
दस्तावेज़ खोलें, फिर फ़ाइल > इसमें एक्सपोर्ट करें > [फ़ाइल फ़ॉर्मैट] (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर “फ़ाइल” मेनू से) चुनें।
निर्यात सेटिंग्ज़ निर्दिष्ट करें :
PDF: ये फ़ाइल प्रीव्यू और Adobe Acrobat जैसी ऐप्लीकेशनों के साथ खोली और कभी-कभी संपादित की जा सकती हैं। “इमेज गुणवत्ता” पॉपअप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें (इमेज गुणवत्ता जितनी अधिक होगी, उसका फ़ाइल आकार उतना ही बड़ा होगा)। यदि आपने सहायक तकनीक के लिए इमेज, ड्रॉइंग, ऑडियो, या वीडियो विवरण जोड़े हैं (उदाहरण के लिए, VoiceOver), तो वे ऑटोमैटिकली एक्सपोर्ट हो जाते हैं। स्मार्ट ऐनोटेशन या टिप्पणियों को शामिल करने के लिए संबंधित चेकबॉक्स चुनें। बड़े टेबल के लिए ऐक्सेसिबिलिटी के टैग शामिल करने के लिए “एडवांस विकल्प” पर क्लिक करें, फिर “चालू” चुनें।
EPUB: अपने दस्तावेज़ को ebook रीडर (जैसे Apple Books) में पठनीय बनाने के लिए इस फ़ॉर्मैट का उपयोग करें। शीर्षक और लेखक नाम दर्ज करें, और फिर कवर विकल्प चुनें।
केवल वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ों के लिए लेआउट प्रकार चुनें। स्थायी लेआउट आपके दस्तावेज़ के लेआउट को सुरक्षित रखता है और एकाधिक कॉलम या बहुत सी इमेज वाले दस्तावेज़ों के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। एक पुनः प्रवाह योग्य लेआउट स्क्रीन आकार और ओरिएंटेशन के अनुकूल हो जाता है और यूज़र को फ़ॉन्ट आकार बदलने देता है। यह अधिक मात्रा के टेक्स्ट वाले दस्तावेज़ों के लिए सबसे अच्छा होता है।
वैकल्पिक फ़ीचर सेट करने के लिए एडवांस विकल्प के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर श्रेणी चुनें, दस्तावेज़ की भाषा निर्दिष्ट करें, दृश्य को एक पृष्ठ या दो पृष्ठ पर सेट करें और चुनें कि कॉन्टेंट टेबल या एम्बेड किए गए फ़ॉन्ट को शामिल करना है या नहीं।
प्लेन टेक्स्ट (TXT): मुख्य भाग के टेक्स्ट को अनफ़ॉर्मैटेड टेक्स्ट के रूप में निर्यात किया जाता है। टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियाँ, इमेज, रेखाएँ, टेबल और चार्ट निर्यात नहीं होते हैं। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ को TXT फ़ॉर्मैट में निर्यात नहीं किया जा सकता है।
नुस्ख़ा : यह देखने के लिए कि आपके निकट वर्ड-प्रोसेसिंग या पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है, टूलबार में पर क्लिक करें। यदि साइडबार के शीर्ष पर बुकमार्क टैब है, तो इसका अर्थ है कि यह एक वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ है।
रिच टेक्स्ट फ़ॉर्मैट (RTF): मुख्य भाग के टेक्स्ट और टेबल को फ़ॉर्मैट (RTF) टेक्स्ट और टेबल के रूप में निर्यात किया जाता है। यदि दस्तावेज़ में ऐसे टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियाँ, रेखाएँ और चार्ट हैं जिन्हें निर्यात किया जा सकता है, तो वे इमेज के रूप में निर्यात होते हैं और दस्तावेज़ RTFD फ़ॉर्मैट में निर्यात होता है। संभव है कि अन्य ऐप्लिकेशन RTFD फ़ाइल को खोलने में सक्षम न हों। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ RTF या RTFD फ़ॉर्मैट में निर्यात नहीं किया जा सकता है।
इमेज : जिन पृष्ठों को आप इमेज के रूप में एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, उन्हें चुनें और अपने दस्तावेज़ के लिए कोई इमेज फ़ॉर्मैट चुनें। जितनी अच्छी गुणवत्ता होगी उतना ही बड़ा फ़ाइल का आकार होगा। टिप्पणियों और स्मार्ट ऐनोटेशन को शामिल करने के लिए चेकबॉक्स का उपयोग करें।
Pages '09 : यह फ़ॉर्मैट Mac पर Pages 4.0 से लेकर 4.3 तक पर खोला जा सकता है।
यदि कोई पासवर्ड चेकबॉक्स है, तो निम्न में से कोई एक कार्य करें :
पासवर्ड सेट करें : “खोलने के लिए पासवर्ड आवश्यक है” चेकबॉक्स चुनें, फिर पासवर्ड दर्ज करें। यह केवल एक्सपोर्ट की गई कॉपी पर लागू होता है।
मूल दस्तावेज़ पासवर्ड रखें : यह सुनिश्चिचत करें कि “खोलने के लिए पासवर्ड आवश्यक है” चेकबॉक्स चयनित है।
एक्सपोर्ट की गई कॉपी के लिए अलग पासवर्ड का उपयोग करें : “खोलने के लिए पासवर्ड आवश्यक है” चेकबॉक्स चुनें, पासवर्ड बदलें पर क्लिक करें फिर नया पासवर्ड सेट करें।
पासवर्ड के बिना कॉपी एक्सपोर्ट करें : “खोलने के लिए पासवर्ड आवश्यक है” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ।
“सहेजें” पर क्लिक करें, फिर दस्तावेज़ के लिए नाम टाइप करें (.pdf या .epub जैसे फ़ाइल नाम एक्सटेंशन के बिना, जो नाम के साथ ऑटोमैटिकली जुड़ा होता है)।
एक या अधिक टैग (वैकल्पिक) दर्ज करें।
दस्तावेज़ को सहेजने का स्थान चुनने के लिए “कहाँ” पॉप अप मेनू पर क्लिक करें, कोई स्थान चुनें और फिर “एक्सपोर्ट करें” चुनें।
क़िताब या अन्य दस्तावेज़ EPUB फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
ebook रीडर (जैसे Apple Books) में अपना दस्तावेज़ पढ़ना संभव बनाने के लिए आप इसे EPUB फ़ॉर्मैट में निर्यात कर सकते हैं।
दस्तावेज़ खोलें, फिर फ़ाइल > इसमें एक्सपोर्ट करें > EPUB (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर “फ़ाइल” मेनू से) चुनें।
अनुरोधित जानकारी दर्ज करें:
किताब का नाम और लेखक: वह शीर्षक और लेखक दर्ज करें जिसे आप इसे प्रकाशित करने पर पाठकों को दिखाना चाहते हैं।
कवर: दस्तावेज़ का पहला पृष्ठ उपयोग करें या PDF या इमेज फ़ाइल चुनें।
लेआउट: वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ के लिए आप पृष्ठ का लेआउट संरक्षित करने के लिए ''स्थायी लेआउट'' या पुन: प्रवाह योग्य क्षमता चुन सकते हैं ताकि पाठक फ़ॉन्ट आकार और शैली (जिससे हर पृष्ठ पर दिखने योग्य कॉन्टेंट बदल सकता है) को ऐडजस्ट कर सकें। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ केवल एक स्थायी लेआउट उपयोग कर सकते हैं।
श्रेणी और भाषा: एडवांस विकल्प पर क्लिक करें, फिर EPUB दस्तावेज़ के लिए कोई श्रेणी निर्धारित करें और दस्तावेज़ की भाषा बताएँ।
ऐसे देखें : एडवांस विकल्प पर क्लिक करें, एक बार में एक पृष्ठ दिखाने के लिए एकल पृष्ठ चुनें या दो पृष्ठों का विस्तार दिखाने के लिए दो पृष्ठ चुनें।
कॉन्टेंट टेबल का उपयोग करें : एडवांस विकल्प पर क्लिक करें, फिर यदि आप अपनी बनाई कॉन्टेंट टेबल शामिल करना चाहते हैं, तो “कॉन्टेंट टेबल का उपयोग करें” चुनें।
फ़ॉन्ट एम्बेड करें: एडवांस विकल्प पर क्लिक करें, फिर यदि आप अपने EPUB दस्तावेज़ में TrueType और OpenType फ़ॉन्ट शामिल करना चा
“आगे” क्लिक करें फिर दस्तावेज़ के लिए कोई नाम टाइप करें।
दस्तावेज़ के नाम में फ़ाइलनाम एक्सटेंशन .epub ऑटोमैटिकली संलग्न कर दिया जाता है।
एक या अधिक टैग (वैकल्पिक) दर्ज करें।
दस्तावेज़ को सहेजने का स्थान चुनने के लिए “कहाँ” पॉप अप मेनू पर क्लिक करें, कोई स्थान चुनें और फिर “एक्सपोर्ट करें” चुनें।
Apple Books से अपनी किताब ख़रीदने या डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध करवाने के लिए आप सीधे Pages से इसे Apple Books पर प्रकाशित करें कर सकते हैं। प्रक्रिया के दौरान एक EPUB फ़ाइल बनती है - आपको किताब पहले EPUB फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है।