Mac पर Pages में पृष्ठ टेम्पलेट बनाएँ और उनका उपयोग करें
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में मौजूद प्रत्येक पृष्ठ एक पृष्ठ टेम्पलेट से जुड़ा होता है। जब आप अपने दस्तावेज़ में नया पृष्ठ जोड़ते हैं, तो आप इसके लिए पृष्ठ टेम्पलेट चुनते हैं, फिर आप अपना ख़ुद का कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं और उसे अन्य तरीक़ों से संपादित कर सकते हैं। ख़ाली पृष्ठ टेम्पलेट के अतिरिक्त कई किताब टेम्पलेट भी पहले से डिज़ाइन किए गए पृष्ठ टेम्पलेट के साथ आते हैं जिन्हें आप संपादित कर सकते हैं। अपने दस्तावेज़ में आप जो बदलाव करते हैं, उससे पृष्ठ टेम्पलेट प्रभावित नहीं होता है।
“पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” दृश्य में आप नए पृष्ठ टेम्पलेट बना सकते हैं और डिज़ाइन कर सकते हैं और मौजूदा पृष्ठ टेम्पलेट को संशोधित कर सकते हैं।
एक नया पृष्ठ टेम्पलेट जोड़ें
एक नया पृष्ठ टेम्पलेट बनाने के लिए आप मौजूदा पृष्ठ टेम्पलेट की नक़ल बनाते हैं, नक़ल को संपादित करते हैं, फिर नए नाम से इसे सहेजते हैं। मूल पृष्ठ टेम्पलेट से जुड़ा हुआ कोई भी पृष्ठ प्रभावित नहीं होता है।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” चुनें।
टूलबार में पर टैप करें, फिर उस पृष्ठ टेम्पलेट को चुनें जिसका उपयोग आप आरंभिक बिंदु के रूप में करना चाहते हैं।
नए पृष्ठ टेम्पलेट के लिए नाम टाइप करें फिर “ठीक” पर क्लिक करें।
साइडबार में मूल पृष्ठ टेम्पलेट के नीचे नया पृष्ठ टेम्पलेट दिखाई देता है।
टेक्स्ट, प्लेसहोल्डर, इमेज, आकृतियों और अन्य ऑब्जेक्ट को जोड़कर, डिलीट करके या संपादित करके पृष्ठ संशोधित करें।
आप फ़ॉर्मैट साइडबार में किसी भी उपलब्ध फ़ॉर्मैटिंग नियंत्रण का उपयोग कर सकते हैं। नीचे “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” देखें।
कार्य पूरा होने पर, विंडो के निचले हिस्से में पूर्ण पर क्लिक करें।
आप पृष्ठ टेम्पलेट को फिर से व्यवस्थित करने के लिए उन्हें साइडबार में ड्रैग कर सकते हैं।
पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें
जब आप किसी पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करते हैं, तो आपके द्वारा किया जाने वाली कोई भी परिवर्तन उस पृष्ठ टेम्पलेट का उपयोग करने वाले सभी पृष्ठों पर लागू होता है।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” चुनें।
बाईं ओर साइडबार में वह पृष्ठ टेम्पलेट चुनें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
वर्तमान डिज़ाइन तत्वों को संशोधित करें। पृष्ठ पर कोई डिज़ाइन तत्व चुनें, फिर उन्हें डिलीट करें, या फ़ॉर्मैट साइडबार में उपलब्ध फ़ॉर्मैटिंग नियंत्रणों से उन्हें संपादित करें। यह जानने के लिए कि पृष्ठ टेम्पलेट के बैकग्राउंड को कैसे बदलते हैं, पृष्ठ का बैकग्राउंड बदलें देखें।
इमेज जोड़ें : प्लेसहोल्डर इमेज जोड़ने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें, फिर कोई इमेज चुनें। आपके द्वारा पृष्ठ टेम्पलेट में जोड़ी जाने वाली इमेज प्लेसहोल्डर बन जाती हैं। दस्तावेज़ में आपके द्वारा प्लेसहोल्डर में जोड़ी गई इमेज का पृष्ठ पर समान आकार और प्लेसमेंट है।
टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें : प्लेसहोल्डर टेक्स्ट बॉक्स जोड़ने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें, फिर उसे शैली देने के लिए फ़ॉर्मैट साइडबार के नियंत्रणों का उपयोग करें : बॉर्डर जोड़ें, टेक्स्ट के लिए कोई आकार और फ़ॉन्ट आदि चुनें। दस्तावेज़ के टेक्स्ट बॉक्स में आपके द्वारा टाइप किए गए किसी भी टेक्स्ट की शैली वही होती है जिसे आपने प्लेसहोल्डर टेक्स्ट बॉक्स में लागू किया है।
पृष्ठ पर हेडर और फ़ुटर दिखने का तरीक़ा सेट करें : बाईं ओर साइडबार में पृष्ठ टेम्पलेट पर क्लिक करें (ताकि पृष्ठ पर कुछ और चुना न गया हो)। फ़ॉर्मैट साइडबार में इस पृष्ठ टेम्पलेट का उपयोग करने वाले पृष्ठों पर हेडर और फ़ुटर दिखाने के लिए “हेडर और फ़ुटर दिखाएँ” चेकबॉक्स चुनें। यदि आप नहीं चाहते हैं कि दस्तावेज़ में पिछले पृष्ठ पर मौजूद किसी भी चीज़ से हेडर और फ़ुटर का मिलान हो तो “पिछले पृष्ठ से मिलान करें” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ। (यदि आपको ये नियंत्रण दिखाई नहीं देते हैं या साइडबार का शीर्ष पृष्ठ टेम्पलेट लेआउट नहीं दिखाता है, तो सुनिश्चित करें कि पृष्ठ पर कुछ भी चुना नहीं गया है।)
यदि आप हेडर और फ़ुटर चेकबॉक्स को चुन नहीं सकते, तो दस्तावेज़ साइडबार में दस्तावेज़ के लिए उन्हें चालू करें।
कार्य पूरा होने पर, विंडो के निचले हिस्से में पूर्ण पर क्लिक करें।
लेआउट में मदद पाने के लिए आप पृष्ठ टेम्पलेट में स्थायी अलाइनमेंट गाइड जोड़ सकते हैं। दस्तावेज़ पृष्ठों पर ये गाइड दिखाने या छिपाने के लिए (स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “दृश्य” मेनू से) दृश्य > गाइड > “पृष्ठ टेम्पलेट गाइड दिखाएँ” या “पृष्ठ टेम्पलेट गाइड छिपाएँ” चुनें।
पृष्ठ टेम्पलेट का नाम बदलें
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” चुनें।
पृष्ठ टेम्पलेट थंबनेल पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “नाम बदलें” चुनें।
नया नाम टाइप करें फिर “ठीक” पर क्लिक करें।
विंडो के नीचे “पूर्ण” पर क्लिक करें।
दस्तावेज़ में मौजूद पृष्ठ के आधार पर नया पृष्ठ टेम्पलेट बनाएँ।
यदि आपने किसी पृष्ठ को संशोधित किया है और आप अन्य पृष्ठों के लिए उसके लेआउट का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप उसके आधार पर पृष्ठ टेम्पलेट बना सकते हैं।
बाईं ओर पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ चुनें।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ॉर्मैट करें” मेनू से) फ़ॉर्मैट > एडवांस > वर्तमान पृष्ठ से पृष्ठ टेम्पलेट बनाएँ” चुनें।
विंडो “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” दृश्य में बदल जाती है और बाईं ओर साइडबार में सबसे नीचे मूल पृष्ठ टेम्पलेट की थंबनेल कॉपी दिखाई देती है।
बाईं ओर कॉपी को कंट्रोल-क्लिक करें और नाम बदलें चुनें।
नए पृष्ठ टेम्पलेट के लिए नाम टाइप करें फिर “ठीक” पर क्लिक करें।
विंडो के नीचे “पूर्ण” पर क्लिक करें।
पृष्ठ टेम्पलेट को स्विच करने का काम आसान बनाने के लिए ऑब्जेक्ट को टैग करें।
अपने दस्तावेज़ में पृष्ठ टेम्पलेट को स्विच करना आसान बनाने के लिए आप पृष्ठ टेम्पलेट पर प्लेसहोल्डर आइटम (इमेज और टेक्स्ट बॉक्स) को टैग कर सकते हैं। जब किसी पृष्ठ के लिए पृष्ठ टेम्पलेट को स्विच करते हैं, तो टैग कॉन्टेंट को “बताता” है कि उसे कहाँ जाना है। उदाहरण के लिए, “मीडिया” टैग वाले प्लेसहोल्डर में मौजूद इमेज ऐसे नए पृष्ठ टेम्पलेट के प्लेसहोल्डर में ऑटोमैटिक रूप से पॉप्यूलेट होती है जिसमें “मीडिया” टैग है।
यदि आप पहले से डिज़ाइन किए गए पृष्ठ टेम्पलेट के साथ किताब टेम्पलेट में एक नया पृष्ठ टेम्पलेट बना रहे हैं, तो यह देखने के लिए पृष्ठ टेम्पलेट की जाँच करें कि उनमें पहले से कौन-से टैग इस्तेमाल किए गए हैं, फिर उन्हीं टैग का उपयोग करें या उन्हें अपने टैग से बदल दें।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” चुनें।
बाईं ओर साइडबार में पृष्ठ टेम्पलेट चुनें।
पृष्ठ टेम्पलेट पर कोई ऑब्जेक्ट चुनें, फिर फ़ॉर्मैट साइडबार के शीर्ष पर स्थित “शैली” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के नीचे टैग टेक्स्ट फ़ील्ड में टैग टाइप करें।
विंडो के नीचे “पूर्ण” पर क्लिक करें।
अलग पृष्ठ टेम्पलेट लागू करें
आप अपने दस्तावेज़ में किसी भी पृष्ठ पर अलग पृष्ठ टेम्पलेट लागू कर सकते हैं। यह जानने के लिए कि सहजता से स्विच करने हेतु टेक्स्ट बॉक्स और अन्य ऑब्जेक्ट को कैसे टैग करते हैं, ऊपर पृष्ठ टेम्पलेट को स्विच करने का काम आसान बनाने के लिए ऑब्जेक्ट को टैग करें। देखें।
आप जिस पृष्ठ को बदलना चाहते हैं, उसमें ख़ाली स्पॉट पर कहीं भी क्लिक करें या पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ चुनें।
फ़ॉर्मैट साइडबार में पृष्ठ टेम्पलेट पर क्लिक करें और कोई पृष्ठ टेम्पलेट चुनें।
नए लेआउट को शामिल करने के लिए आवश्यकता के अनुसार पृष्ठ पर कॉन्टेंट को ऐडजस्ट करें।
पृष्ठ टेम्पलेट को फिर से लागू करें
यदि आप पृष्ठ के फ़ॉर्मैट में परिवर्तन करते हैं और बाद में उसके पृष्ठ टेम्पलेट के मूल फ़ॉर्मैटिंग का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप पृष्ठ टेम्पलेट को फिर से लागू कर सकते हैं। पृष्ठ टेम्पलेट को फिर से लागू करने से आपका कॉन्टेंट डिलीट नहीं होगा।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ थंबनेल” चुनें।
आप जिस पृष्ठ को बदलना चाहते हैं, उसकी थंबनेल इमेज पर क्लिक करें।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ॉर्मैट करें” मेनू से) फ़ॉर्मैट > “पृष्ठ पर पृष्ठ टेम्पलेट को फिर से लागू करें” चुनें।
पृष्ठ कॉन्टेंट में आवश्यक ऐडजस्टमेंट करें।
पृष्ठ टेम्पलेट को डिलीट करें
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” चुनें।
“पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” दृश्य में बाईं ओर के साइडबार में मौजूद पृष्ठ टेम्पलेट पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “डिलीट करें” चुनें।
यदि दस्तावेज़ के पृष्ठ इस पष्ठ टेम्पलेट से जुड़े हैं, तो एक डायलॉग दिखाई देता है। उन पृष्ठों के लिए एक नया पृष्ठ टेम्पलेट चुनें, फिर “चुनें” पर क्लिक करें।
विंडो के नीचे “पूर्ण” पर क्लिक करें।
आप पृष्ठ टेम्पलेट को फिर से व्यवस्थित करने के लिए उन्हें साइडबार में ड्रैग कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : जब आप दस्तावेज़ों के बीच पृष्ठ कॉपी करते हैं, तो कॉपी किए गए पृष्ठों द्वारा उपयोग में लाए गए पृष्ठ टेम्पलेट भी शामिल किए जाते हैं।