iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में पंक्ति और पृष्ठ विराम जोड़ें
यह नियंत्रित करने के लिए कि टेक्स्ट एक पृष्ठ पर कैसे प्रवाहित होता है, आप फ़ॉर्मैटिंग का उपयोग कर सकते हैं।
पंक्ति विराम : नया अनुच्छेद शुरू किए बिना नई पंक्ति की शुरुआत करने के लिए पंक्ति विराम का उपयोग करें। पंक्ति विराम को सॉफ़्ट रिटर्न भी कहा जाता है।
पृष्ठ विराम : टेक्स्ट की पंक्ति अगले पृष्ठ के शीर्ष पर ले जाने के लिए या नए पृष्ठ पर टाइपिंग शुरू करने के लिए (केवल वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में) पृष्ठ विराम का उपयोग करें।
आप पृष्ठ के सबसे निचले भाग या शीर्ष पर टेक्स्ट की एकल पंक्तियों को प्रदर्शित होने से भी रोक सकते हैं (इन्हें विडो और ऑर्फ़न कहा जाता है)।
टेक्स्ट को अनिवार्य रूप से अगली पंक्ति या पृष्ठ पर ले जाएँ
वांछित जगह पर विराम स्थापित करने के लिए डबल टैप करें।
“डालें” पर टैप करें, फिर “पंक्ति विराम” या “पृष्ठ विराम” पर टैप करें।
यदि आपको “पृष्ठ विराम” दिखाई नहीं देता है, तो आपका दस्तावेज़ एक पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है और उसमें पृष्ठ विरामों का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके बजाय आप नया पृष्ठ जोड़ सकते हैं।
पंक्ति विराम या पृष्ठ विराम सम्मिलित करने पर Pages स्वरूपण चिह्न सम्मिलित करता है जिसे अदृश्य कहा जाता है। इन फ़ॉर्मैटिंग चिह्नों को इन्हें समावेश करने वाले टेक्स्ट का चयन करने पर देखा जा सकता है। फ़ॉर्मैटिंग चिह्नों का परिचय देखें।
फ़ॉर्मैटिंग विराम हटाएँ
सम्मिलन बिंदु को टेक्स्ट के आरंभ में विराम के बाद रखें, फिर पर टैप करें।