iPhone पर Pages में Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
Pages दस्तावेज़ की कॉपी को अन्य फ़ॉर्मैट में सहेजने के लिए आप इसे नए फ़ॉर्मैट में निर्यात करते हैं। यह तब उपयोगी होता है जब आप ऐसे लोगों को दस्तावेज़ भेजते हैं जो अलग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हैं। निर्यात किए गए दस्तावेज़ में किया गया कोई भी परिवर्तन मूल दस्तावेज़ को प्रभावित नहीं करता है।
यदि आपने स्मार्ट एनोटेशन का उपयोग करके चिह्न या संपादन जोड़े हैं, तो वे एक्सपोर्ट किए गए Word या EPUB दस्तावेज़ों में दिखाई नहीं देंगे। आप स्मार्ट एनोटेशन और टिप्पणियों के साथ या उनके बिना किसी दस्तावेज़ को PDF में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
नोट : यदि मूल फ़ाइल में पासवर्ड है तो वह PDF और Word फ़ॉर्मैटों में निर्यात की गई कॉपियों पर भी लागू होता है।
Pages दस्तावेज़ की कॉपी को अन्य फ़ॉर्मैट में सहेजें
दस्तावेज़ खोलें, फिर पर टैप करें।
“एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें और फिर फ़ॉर्मैट पर टैप करें :
PDF: ये फ़ाइल प्रीव्यू और Adobe Acrobat जैसी ऐप्लीकेशनों के साथ खोली और कभी-कभी संपादित की जा सकती हैं। यदि आपने सहायक तकनीक के लिए इमेज, ड्रॉइंग, ऑडियो, या वीडियो विवरण जोड़े हैं (उदाहरण के लिए, VoiceOver), तो वे ऑटोमैटिकली एक्सपोर्ट हो जाते हैं। यदि आपके दस्तावेज़ में स्मार्ट एनोटेशन या टिप्पणियाँ हैं और आप उन्हें PDF में शामिल करना चाहते हैं, तो संबंधित विकल्प को चालू करें, फिर “लेआउट विकल्प” के शीर्ष-दाएँ कोने में “एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
Word: ये फ़ाइलें Microsoft Word के साथ.docx फ़ॉर्मैट में खोली और संपादित की जा सकती हैं।
EPUB: अपने दस्तावेज़ को ebook रीडर (जैसे Apple Books) में पठनीय बनाने के लिए इस फ़ॉर्मैट का उपयोग करें। EPUB के विकल्पों के बारे में जानकारी के लिए नीचे स्थित कार्य देखें।
रिच टेक्स्ट फ़ॉर्मैट (RTF): मुख्य भाग के टेक्स्ट और तालिकाओं को फ़ॉर्मैट (RTF) टेक्स्ट और तालिकाओं के रूप में निर्यात किया जाता है। यदि दस्तावेज़ में ऐसे टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियाँ, रेखाएँ और चार्ट हैं जिन्हें निर्यात किया जा सकता है, तो वे इमेज के रूप में निर्यात होते हैं और दस्तावेज़ RTFD फ़ॉर्मैट में निर्यात होता है। संभव है कि अन्य ऐप्लिकेशन RTFD फ़ाइल को खोलने में सक्षम न हों। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ RTF या RTFD फ़ॉर्मैट में निर्यात नहीं किया जा सकता है।
दस्तावेज़ को भेजने, सहेजने या पोस्ट करने के लिए कोई एक विकल्प टैप करें।
एक स्थान चुनें या अनुरोधित जानकारी (उदाहरण के लिए, यदि आप ईमेल भेज रहे हैं तो ईमेल पता) प्रदान करें फिर कॉपी भेजें या पोस्ट करें।
क़िताब या अन्य दस्तावेज़ EPUB फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
ebook रीडर (जैसे Apple Books) में अपने दस्तावेज़ पढ़ना संभव बनाने के लिए आप इसे EPUB फ़ॉर्मैट में निर्यात कर सकते हैं।
दस्तावेज़ खोलें, फिर पर टैप करें।
“एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें, EPUB पर टैप करें, फिर अनुरोध की गई जानकारी दर्ज करें :
किताब का नाम और लेखक: वह शीर्षक और लेखक दर्ज करें जिसे आप इसे प्रकाशित करने पर पाठकों को दिखाना चाहते हैं।
कवर: दस्तावेज़ का पहला पृष्ठ उपयोग करें या इमेज फ़ाइल चुनें (फ़ाइल को पहले iCloud Drive में सहेजें)।
लेआउट: शब्द प्रसंस्करण दस्तावेज़ के लिए आप पृष्ठ का लेआउट संरक्षित करने के लिए ''स्थायी लेआउट'' या पुन: प्रवाह योग्य क्षमता चुन सकते हैं ताकि पाठक फ़ॉन्ट आकार और शैली (जिससे हर पृष्ठ पर दिखने योग्य कॉन्टेंट बदल सकता है) को समायोजित कर सकें। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ केवल एक स्थायी लेआउट उपयोग कर सकते हैं।
श्रेणी और भाषा: उन्नत विकल्प पर टैप करें, फिर EPUB दस्तावेज़ के लिए कोई श्रेणी निर्धारित करें और दस्तावेज़ की भाषा बताएँ।
कॉन्टेंट तालिका उपयोग करें : उन्नत विकल्प पर टैप करें, फिर यदि आप अपनी बनाई कॉन्टेंट तालिका शामिल नहीं करना चाहते हैं, तो यह विकल्प अचयनित करें।
फ़ॉन्ट एम्बेड करें: उन्नत विकल्पों पर टैप करें, फिर यदि आप अपने EPUB दस्तावेज़ में TrueType और OpenType फ़ॉन्ट शामिल करना चाहते हैं तो इस विकल्प का चयन करें।
Apple Books की संगतता : उन्नत विकल्प पर टैप करें, फिर असंगत फ़िल्मों को इमेज में बदलने के लिए यह विकल्प चुनें ताकि आप Apple Books पर यह किताब पेश कर सकें। असमर्थित ऑडियो फ़ाइलों को हटा लिया गया है।
दस्तावेज़ को भेजने, सहेजने या पोस्ट करने के लिए कोई एक विकल्प टैप करें।
एक स्थान चुनें या अनुरोधित जानकारी (उदाहरण के लिए, यदि आप ईमेल भेज रहे हैं तो ईमेल पता) प्रदान करें फिर कॉपी भेजें या पोस्ट करें।
Apple Books से अपनी किताब ख़रीदने या डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध करवाने के लिए आप सीधे Pages से इसे Apple Books पर प्रकाशित करें कर सकते हैं। प्रक्रिया के दौरान एक EPUB फ़ाइल बनती है - आपको किताब पहले EPUB फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है।