iPhone पर Pages में अपना पहला दस्तावेज़ बनाएँ
आप किसी भी Pages टेम्पलेट का उपयोग करके वर्ड-प्रोसेसिंग और पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़, दोनों बना सकते हैं। एक वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ या पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ तेज़ी से बनाने के लिए नीचे दिए गए सबसे पहले दो कार्य देखें। फ़ॉर्मैटिंग और डिज़ाइन के अधिक विस्तृत विकल्प देखने के लिए (जिसमें दूसरी भाषा के लिए फ़ॉर्मैटिंग शामिल है), तीसरा कार्य देखें।
एक मूल वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ बनाएँ
Pages खोलें, फिर दस्तावेज़ प्रबंधक में टेम्पलेट चयनकर्ता खोलने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित पर टैप करें।
यदि कोई दस्तावेज़ खुला है, तो दस्तावेज़ प्रबंधक पर जाने के लिए दस्तावेज़ या शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें।
मूल श्रेणी में किसी एक ख़ाली टेम्पलेट पर टैप करें।
टाइप करना शुरू करें।
पृष्ठ के अंत में पहुँचने पर एक नया पृष्ठ ऑटोमैटिकली जोड़ दिया जाता है।
काम पूरा हो जाने के बाद दस्तावेज़ को बंद करने के लिए “दस्तावेज़” या पर टैप करें और दस्तावेज़ प्रबंधक पर वापस जाएँ।
आपके काम करने के साथ-साथ दस्तावेज़ ऑटोमैटिकली सहेजा जाता है। बाद में आप दस्तावेज़ का नाम बदल सकते हैं या उसके सहेजे जाने का स्थान बदल सकते हैं।
टेम्पलेट चुनने, इमेज जोड़ने और प्लेसहोल्ड टेक्स्ट तथा इमेज को बदलने के बारे में आरंभिक जानकारी के लिए नीचे दस्तावेज़ बनाएँ और उसे फ़ॉर्मैट करें देखें।
एक मूल पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ बनाएँ
Pages खोलें, फिर दस्तावेज़ प्रबंधक में टेम्पलेट चयनकर्ता खोलने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित पर टैप करें।
यदि कोई दस्तावेज़ खुला है, तो दस्तावेज़ प्रबंधक पर जाने के लिए दस्तावेज़ या शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें।
मूल श्रेणी में किसी एक ख़ाली टेम्पलेट पर टैप करें।
दस्तावेज़ में किसी भी पृष्ठ के कोने पर टैप करें (ताकि कुछ भी चुना न गया हो), फिर पर टैप करें।
टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट ग़लती से चुने बिना टैप करना आसान बनाने के लिए दो उँगलियों से पृष्ठ को ज़ूम करें। आप पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ थंबनेल पर टैप भी कर सकते हैं।
दस्तावेज़ टैब पर टैप करें, दस्तावेज़ मुख्यभाग बंद करें, फिर “डायलॉग में बदलें” पर टैप करें।
आप किसी भी वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ टेम्पलेट को पृष्ठ लेआउट टेम्पलेट में बदलने के लिए इस विधि का उपयोग कर सकते हैं
नियंत्रणों को बंद करने के लिए दस्तावेज़ के पृष्ठ पर टैप करें।
टेक्स्ट बॉक्स जोड़ने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, पर टैप करें, फिर “मूल” श्रेणी में “टेक्स्ट” पर टैप करें।
पृष्ठ में टेक्स्ट बॉक्स जोड़ा जाता है। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में पूरा टेक्स्ट एक टेक्स्ट बॉक्स में रहता है।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट जोड़ें : प्लेसहोल्डर टेक्स्ट चुनने के लिए टेक्स्ट बॉक्स पर डबल-टैप करें, फिर टाइप करें।
टेक्स्ट बॉक्स को ले जाएँ : यदि टेक्स्ट चुना गया है, तो टेक्स्ट का चयन हटाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स के बाहर टैप करें, टेक्स्ट बॉक्स को चुनने के लिए उस पर फिर से टैप करें, फिर टेक्स्ट बॉक्स को पृष्ठ पर किसी भी स्थान पर ड्रैग करें।
टेक्स्ट बॉक्स का आकार बदलें : यदि टेक्स्ट चुना गया है, तो टेक्स्ट का चयन हटाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स के बाहर टैप करें, टेक्स्ट बॉक्स को चुनने के लिए उस पर फिर से टैप करें, फिर आकार बदलने के नीले हैंडल दिखाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें। टेक्स्ट बॉक्स का आकार क्षैतिज या लंबवत रूप से बदलने के लिए हैंडल को शीर्ष पर, सबसे नीचे या किसी भी ओर ड्रैग करें या उसका आकार समानुपाती रूप से बदलने के लिए कोने के हैंडल को ड्रैग करें। यदि सबसे नीचे क्लिपिंग संकेतक दिखाई देता है, तो पूरा टेक्स्ट दिखाई देने तक उसे ड्रैग करें।
काम पूरा हो जाने के बाद, दस्तावेज़ को बंद करने के लिए “दस्तावेज़” या पर टैप करें और दस्तावेज़ प्रबंधक पर वापस जाएँ (आपके काम करने के साथ-साथ आपके दस्तावेज़ को सहेजने की प्रक्रिया स्वतः जारी रहती है)।
बाद में आप दस्तावेज़ का नाम बदल सकते हैं या उसके सहेजे जाने का स्थान बदल सकते हैं।
टेम्पलेट चुनने, इमेज और अन्य ऑब्जेक्ट जोड़ने और पृष्ठ जोड़ने के बारे में आरंभिक जानकारी के लिए नीचे दस्तावेज़ बनाएँ और उसे फ़ॉर्मैट करें देखें।
दस्तावेज़ बनाएँ और उसे फ़ॉर्मैट करें
Pages खोलें, फिर दस्तावेज़ प्रबंधक में टेम्पलेट चयनकर्ता (नीचे दिखाया गया है) खोलने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित पर टैप करें।
यदि कोई दस्तावेज़ खुला है, तो दस्तावेज़ प्रबंधक पर जाने के लिए दस्तावेज़ या शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें।
नोट : यदि आप किसी दूसरी भाषा के फ़ॉर्मैटिंग प्रकार का उपयोग करके तालिका और चार्ट डेटा को फ़ॉर्मैट करना चाहेंगे, तो टेम्पलेट चुनने से पहले भाषा चुनें। अन्य भाषा के लिए दस्तावेज़ फ़ॉर्मैट करें देखें।
टेम्पलेट चयनकर्ता में अलग-अलग टेम्पलेट देखने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर श्रेणियों के नामों पर टैप करें, फिर कोई टेम्पलेट खोलने के लिए उस पर टैप करें।
यह देखने के लिए कि टेम्पलेट वर्ड-प्रोसेसिंग या पृष्ठ लेआउट के लिए है, दस्तावेज़ के कोने पर टैप करें (ताकि कोई टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट चुना न गया हो), पर टैप करें, दस्तावेज़ टैब पर टैप करें, फिर यह देखें कि दस्तावेज़ मुख्यभाग को चालू किया गया है या नहीं। यदि चालू किया गया है, तो इसका अर्थ है कि यह एक वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ है, यदि नहीं, तो यह एक पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
टेक्स्ट जोड़ें या संपादित करें : वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में बस टाइप करना शुरू करें। टिमटिमाता हुआ सम्मिलन बिंदु संकेत देता है कि आपका टेक्स्ट कहाँ से शुरू होगा। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें (नीचे देखें), फिर टाइप करें। टेक्स्ट संपादित करने के लिए टेक्स्ट चुनें फिर टाइप करें। चयनित टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करने के लिए टेक्स्ट नियंत्रण खोलने के लिए पर टैप करें।
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट प्रतिस्थापित करें : प्लेसहोल्डर टेक्स्ट पर टैप करें फिर अपना टेक्स्ट टाइप करना शुरू करें। कुछ टेम्पलेट में लोरेम इप्सम (मिलाजुला लैटिन टेक्स्ट) में लिखा हुआ प्लेसहोल्डर टेक्स्ट होता है, लेकिन इसे बदलने के लिए आप जो टेक्स्ट टाइप करते हैं, वह आपके द्वारा इस्तेमाल हो रही भाषा में दिखाई देता है।
नये टेक्स्ट बॉक्स, छवियाँ, आकृतियाँ और अन्य ऑब्जेक्ट जोड़ें : पर टैप करें, फिर किसी "ऑब्जेक्ट" बटन पर टैप करें। टेक्स्ट बॉक्स को मूल श्रेणी में एक आकृति के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
प्लेसहोल्डर छवियाँ बदलें : अपनी इमेज चुनने के लिए प्लेसहोल्डर इमेज के निचले-दाएँ कोने में स्थित पर टैप करें।
पृष्ठ जोड़ें : शब्द-संसाधन दस्तावेज़ में, जब आपकी टाइपिंग पृष्ठ के अंत में पहुंचती है तो नया पृष्ठ स्वचालित रूप से जुड़ जाता है। पृष्ठ मैनुअली जोड़ने और पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में कोई पृष्ठ जोड़ने का तरीक़ा जानने के लिए पृष्ठ जोड़ें, डिलीट करें और फिर से व्यवस्थित करें देखें।
हाल के परिवर्तनों को पूर्ववत् करें या पुनः करें : अपने हालिया बदलावों को पूर्ववत् करने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित पर टैप करें। यदि आपका विचार बदल जाता है, तो को स्पर्श करके होल्ड करें फिर “फिर करें” पर टैप करें।
काम पूरा हो जाने के बाद, दस्तावेज़ को बंद करने के लिए “दस्तावेज़” या पर टैप करें और दस्तावेज़ प्रबंधक पर वापस जाएँ (आपके काम करने के साथ-साथ आपके दस्तावेज़ को सहेजने की प्रक्रिया स्वतः जारी रहती है)।
बाद में आप दस्तावेज़ का नाम बदल सकते हैं या उसके सहेजे जाने का स्थान बदल सकते हैं।