iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages दस्तावेज़ ले जाएँ
आप दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं, जैसे किसी दूसरे फ़ोल्डर में या सर्वर पर अथवा iCloud से अपने iPhone या iPad पर और इसके विपरीट तरीक़े में भी।
Pages खोलें, फिर यदि दस्तावेज़ खुला है तो अपने सभी दस्तावेज़ देखने के लिए दस्तावेज़ या सबसे ऊपर बायें कोने में पर टैप करें।
ऊपरी दाएँ कोने में चुनें पर टैप करें, फिर दस्तावेज़ पर टैप करें (एक सही का निशान दिखेगा)।
आप जिस दस्तावेज़ को दूसरी जगह ले जाना चाहते हैं, अगर वह आपको दिखाई नहीं देता है तो उसे खोजने की कोशिश करें या स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “ब्राउज़ करें” या “हालिया” पर टैप करें। दस्तावेज़ ढूँढें देखें।
स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “ले जाएँ” पर टैप करें, फिर उस फ़ोल्डर या जगह पर टैप करें, जहाँ आप दस्तावेज़ को ले जाना चाहते हैं।
सबसे ऊपरी-दाएँ कोने में “स्थानांतरित करें” पर टैप करें।
यदि आप शेयर किए गए दस्तावेज़ के स्वामी है और आप iOS या macOS के किसी पुराने संस्करण वाले डिवाइस पर iCloud Drive का उपयोग कर रहे हैं, तो दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर ले जाने से लिंक टूट सकती है और दस्तावेज़ सहभागियों के लिए अनुपलब्ध हो सकता है।
नुस्ख़ा : दस्तावेज़ को निकट के किसी फ़ोल्डर में ले जाने के लिए (समान स्थान में), दस्तावेज़ को स्पर्श करके रखें, और जब वह ऊपर उठता दिखाई दे तो उसे फ़ोल्डर में ड्रैग करें।