iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
-
- Pages का उपयोग शुरू करें
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट

iPad पर Pages में टेबल ग्रिडलाइन और रंग बदलें
आप टेबल की आउटलाइन बदलकर, ग्रिडलाइन दिखाकर या छिपाकर, सेल में बॉर्डर और रंग जोड़कर और वैकल्पिक पंक्ति रंगों का उपयोग करके इसका स्वरूप बदल सकते हैं।
टेबल आउटलाइन और ग्रिडलाइनें बदलें
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
टेबल वाला दस्तावेज़ खोलें, टेबल पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।
“टेबल” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
आउटलाइन दिखाएँ : “टेबल आउटलाइन” चालू करें।
ग्रिडलाइनें बदलें : “ग्रिड विकल्प” पर टैप करें, फिर ग्रिडलाइन को चालू या बंद करने के लिए टैप करें।
यदि आपको ये विकल्प दिखाई नहीं देते हैं, तो नियंत्रणों के निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
टेबल सेल की बॉर्डर और बैकग्राउंड बदलें
किसी भी चयनित टेबल सेल की बॉर्डर और बैकग्राउंड को बदला जा सकता है।
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
टेबल वाला दस्तावेज़ खोलें, फिर वह सेल चुनें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं।
पर टैप करें, “सेल” पर टैप करें और फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
बॉर्डर बदलें : “सेल बॉर्डर” पर टैप करें, फिर यह चुनने के लिए कि आप कौन-सी लाइन फ़ॉर्मैट करना चाहते हैं, फिर बॉर्डर लेआउट पर टैप करें। “बॉर्डर शैली” पर टैप करें, फिर कोई बॉर्डर शैली चुनें। या अपनी ख़ुद की शैली निर्धारित करने के लिए “सेल बॉर्डर” के नीचे दिए गए नियंत्रणों का उपयोग करें।
नुस्ख़ा : अनेक बॉर्डर चुनने के लिए बॉर्डर लेआउट पर टैप करें, फिर अतिरिक्त लेआउट को टच और होल्ड करें।
बैकग्राउंड बदलें : सेल भरण पर टैप करें, भरण के प्रकार पर टैप करें, फिर कोई भरण पर टैप करें। आकृतियाँ और टेक्स्ट बॉक्स रंग या इमेज से भरें देखें।
टेबल पंक्ति रंगों को एकांतरित करें
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
टेबल वाला दस्तावेज़ खोलें, टेबल पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।
टेबल पर टैप करें, फिर “वैकल्पिक पंक्तियाँ” को चालू करें।
पंक्ति रंग हेडर कॉलम के लिए एकांतरित नहीं होता है। हेडर कॉलम का आपके द्वारा चुनी गई टेबल शैली पर आधारित अपना स्वयं का स्वरूप होता है।