iPad पर Pages में टेबल जोड़ें या डिलीट करें
Pages में टेबल की कई शैलियाँ हैं जिन्हें आप जानकारी दर्शाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। टेबल जोड़ने के बाद, आप जैसे चाहे उसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
नया टेबल जोड़ें
वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ों में आप मुख्यभाग टेक्स्ट के अंदर नया टेबल जोड़ सकते हैं ताकि यह आपके द्वारा टेक्स्ट टाइप करने के साथ ही मूव हो या इसे पृष्ठ पर फ़्लोटिंग ऑब्जेक्ट के रूप में रखें ताकि आप इसे स्वतंत्र रूप से स्थित कर सकें और यह आपके द्वारा टेक्स्ट संपादित करने पर मूव न हो।word-processing documents
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ोंमें नए टेबल हमेशा पृष्ठ से जोड़े जाते हैं ताकि आप उन्हें स्वतंत्र रूप से मूव कर सकें।
अपने iPad पर Pages ऐप पर जाएँ।
दस्तावेज़ खोलें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
टेक्स्ट के साथ टेबल रखें : वांछित जगह पर टेबल निश्चित करने के लिए टेक्स्ट पर टैप करें। इससे टेक्स्ट के साथ टेबल मूव होने पर सेट होता है, तो यदि आप टेबल से पहले टाइप करते हैं, तो टेबल नीचे मूव करता है। जब टेबल जोड़ा जाता है, तो उसका ऐडजस्टमेंट अनुच्छेद के ऐडजस्टमेंट जैसा ही होगा, इसलिए यदि अनुच्छेद बाएँ या दाएँ ऐडजस्ट होता है, तो आप टेबल को पृष्ठ पर केंद्रित नहीं कर सकते।
टेबल को इस तरह से रखें ताकि इसे मुक्त रूप से मूव किया जा सके : टेक्स्ट के बजाए कहीं और टैप करें ताकि वहाँ कोई टेक्स्ट सम्मिलन बिंदु न हो। टेबल जोड़ा जाने के बाद आप वांछित जगह पर उसे स्थित कर सकते हैं—टेक्स्ट में उसका स्थान निश्चित नहीं होता।
पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
और अधिक शैली विकल्पों को देखने के लिए दाएँ और बाएँ स्वाइप करें। प्रीसेट टेबल लेआउट विकल्प आपके द्वारा उपयोग की जा रही टेम्पलेट से मिलान के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
टेबल पर टैप करके उसे पृष्ठ पर जोड़ें।
सेल में कॉन्टेंट जोड़ने के लिए सेल पर डबल टैप करें, फिर टाइप करें; टाइप कर लेने के बाद कीबोर्ड बंद करने के लिए पर टैप करें।
टेबल मूव करने के लिए उस पर टैप करें, फिर को उसके शीर्ष-बाएँ कोने में ड्रैग करें।
नोट : यदि टेबल स्वतंत्र रूप से मूव नहीं होता है, तो इसका अर्थ है कि उसे आपके द्वारा टाइप किए जाने के साथ-साथ मूव होने के लिए सेट किया गया है। इस सेटिंग को बंद करने के लिए टेबल को चयनित करें, पर टैप करें, “व्यवस्थित करें” टैब पर टैप करें, फिर “टेक्स्ट के साथ मूव करें” को बंद करें.
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
पंक्तियाँ जोड़े या हटाएँ टेबल पर टैप करें, टेबल के सबसे नीचे-बाएँ कोने में पर टैप करें फिर तीरों पर टैप करें।
टेबल का आकार बदलें: टेबल पर टैप करें, ऊपरी-बाएँ कोने में पर टैप करें, फिर समानुपाती रूप से टेबल का आकार बदलने के लिए नीले डॉट को निचले-दाएँ कोने में ड्रैग करें।
वैकल्पिक पंक्ति रंग सेटिंग बदलें : टेबल पर टैप करें, पर टैप करें, “टेबल” पर टैप करें, फिर “वैकल्पिक पंक्तियों” को चालू या बंद करें।
टेबल का रूप बदलें: टेबल पर टैप करें, पर टैप करें, फिर परिवर्तन करने के लिए फ़ॉर्मैट नियंत्रणों का उपयोग करें.
आप अन्य दस्तावेज़ से, या keynote या Numbers से भी टेबल को कॉपी कर सकते हैं।
पहले से मौजूद सेल से टेबल बनाएँ
जब आप किसी मौजूदा टेबल के सेल से नया टेबल बनाते हैं, तो मूल सेल डेटा को ट्रांसफ़र किया जाता है, कॉपी नहीं किया जाता है। मूल टेबल में ख़ाली सेल रह जाते हैं, जिसे आप हटा सकते हैं।
अपने iPad पर Pages ऐप पर जाएँ।
दस्तावेज़ खोलें, फिर डेटा के साथ सेल चुनें जिसका उपयोग आप नया टेबल बनाने के लिए करना चाहते हैं।
चयन में उस समय तक टच और होल्ड करें जब तक यह उठते हुए न दिखने लगे, फिर इसे दस्तावेज़ में नए स्थान पर ड्रैग करें।
मूल टेबल से खाली सेल को हटाने के लिए, खाली सेल को चुनें, फिर "डिलीट करें" पर टैप करें।
टेबल डिलीट करें
अपने iPad पर Pages ऐप पर जाएँ।
टेबल वाला दस्तावेज़ खोलें, टेबल पर टैप करें, शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें।
टेबल को कॉपी और पेस्ट करें
अपने iPad पर Pages ऐप पर जाएँ।
टेबल वाला दस्तावेज़ खोलें, टेबल पर टैप करें, फिर शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें।
“कॉपी करें” पर टैप करें।
टेबल के चयन को हटाने के लिए एक बार टैप करें, स्क्रीन के किनारों पर टेबल के लिए वांछित जगह पर टैप करें और फिर “पेस्ट” पर टैप करें।
कॉपी की प्लेसमेंट सेटिंग मूल कॉपी के समान होती है—यह स्वतंत्र रूप से मूव होती है या टेक्स्ट में फ़िक्स होती है (“टेक्स्ट के साथ मूव करें” पर सेट होती है)।
केवल वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ों में ही टेबल अगले पृष्ठ पर प्रवाहित होते हैं। यदि टेबल कट रहा हो और आप वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में काम कर रहे हों, तो टेबल चुनें, फिर, फ़ॉर्मैट साइडबार के “व्यवस्थित करें” टैब में, “टेक्स्ट के साथ मूव करें” चुनें।