Pages
iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- VoiceOver का उपयोग करके दस्तावेज़ बनाएँ
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में टेक्स्ट अलाइन और समायोजित करें
आप अनुच्छेदों को पृष्ठ, कॉलम, तालिका सेल, टेक्स्ट बॉक्स या आकृति में समायोजित कर सकते हैं ताकि टेक्स्ट दाएँ या बाएँ, केंद्र की ओर अलाइन हो या बाएँ और दाएँ (समायोजित) दोनों ओर अलाइन हो।
आप टेक्स्ट बॉक्स, आकार या तालिका सेल, कॉलम अथवा पंक्ति में टेक्स्ट को लंबवत रूप से भी अलाइन कर सकते हैं।
टेक्स्ट चुनें या चुनने के लिए टेक्स्ट वाले किसी टेक्स्ट बॉक्स या आकृति पर टैप करें; यदि आप किसी तालिका में काम कर रहे हैं, तो किसी तालिका सेल पर टैप करें या पंक्ति या कॉलम चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
कीबोर्ड के ऊपर शॉर्टकट बार में पर टैप करें, फिर एक अलाइनमेंट विकल्प पर टैप करें।
पर टैप करें और फिर किसी एक अलाइनमेंट बटन पर टैप करें (उन्हें देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें)।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.