iPad पर Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
जब iCloud Drive आपके डिवाइस के लिए चालू किया जाता है, तो वह आपके दस्तावेज़ों को संग्रहित करता है और उन्हें समान Apple खाते से साइन इन हुए आपके कंप्यूटर, iOS डिवाइस और iPadOS डिवाइस पर अप-टू-डेट रखता है। आप हमेशा अपने दस्तावेज़ों का नवीनतम संस्करण देख सकते हैं, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपने नवीनतम संपादन कहाँ किए हैं।
दस्तावेज़ों को निर्बाध रूप से सिंक करने के लिए iCloud Drive और निम्नलिखित न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताओं को पूरा करने वाले डिवाइस का उपयोग करें : macOS 13, iOS 16, iPadOS 16 या बाद का संस्करण। iPhone या iPad पर iCloud Drive में संग्रहित आइटम दस्तावेज़ प्रबंधक में दिखते हैं।
Mac या Windows कंप्यूटर पर समर्थित वेब ब्राउज़र का उपयोग करके Pages दस्तावेज़ों को बनाने और संपादित करने के लिए आप iCloud के लिए Pages का भी उपयोग कर सकते हैं।
अपने iPad पर iCloud Drive सेटअप करें
अपने होम स्क्रीन पर “सेटिंग्ज़” टैप करें, फिर निम्न में से एक कार्य करें:
यदि आप अपने Apple खाते में पहले से साइन इन हैं : "सेटिंग" के शीर्ष पर अपने नाम पर टैप करें।
यदि आप अपने Apple खाते में साइन इन नहीं हैं : “अपने iPad में साइन करें” और अपने Apple खाते के लिए साइन-इन जानकारी दर्ज करें या Apple खाता बनाएँ, फिर साइन इन करें। प्रमाणित करने के लिए किसी भी निर्देश का पालन करें।
महत्वपूर्ण : यदि आप अपना Apple खाता या उसका पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप उसे Apple खाता वेबसाइट से रिकवर कर सकते हैं। हालाँकि आपके पास एक से अधिक Apple खाते हो सकते हैं, लेकिन यह अनुशंसित नहीं है। एक Apple खाते से की गईं ख़रीदारी को दूसरे Apple खाते से की गईं ख़रीदारी के साथ मिलाया नहीं जा सकता।
iCloud पर टैप करें, फिर iCloud Drive को स्क्रोल डाउन करें और चालू करें।
नीचे की ओर स्क्रोल करें, फिर Pages चालू करें।
यह सेटिंग Pages को iCloud Drive में दस्तावेज़ सहेजने की अनुमति देती है।
इस डिवाइस पर Pages के लिए iCloud बंद होने पर आपके द्वारा किए गए संपादन या आपके द्वारा बनाए गए नए दस्तावेज़ iCloud में सहेजे नहीं जाते हैं। अन्य डिवाइस पर या आपके कंप्यूटर पर नए बनाए गए या बदलाव किए गए दस्तावेज़ इस डिवाइस पर Pages में उपलब्ध नहीं होते हैं।
कंप्यूटरों और डिवाइस में दस्तावेज़ों को प्रबंधित करने के लिए नुस्ख़े
iCloud का उपयोग करते हुए अपने दस्तावेज़ों को सभी डिवाइस में प्रबंधित करने के लिए ध्यान में रखने वाली कुछ चीजें यहाँ दी गईं हैं :
इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर यदि आप दस्तावेज़ को संपादित करने के बाद बंद कर देते हैं, तो आपको दस्तावेज़ थंबनेल में क्लाउड आइकॉन दिखाई देता है। अगली बार इंटरनेट से कनेक्ट होने पर संपादित किया गया दस्तावेज़ iCloud में सहेजा जाता है।
यदि आप कई कंप्यूटरों या डिवाइस पर किसी दस्तावेज़ को एक साथ संपादित करते हैं और अपने संपादनों को सिंक होने का समय नहीं देते हैं, तो आपको विरोधाभास दिखाई देंगे। यदि विरोधाभास कि स्थिति उत्पन्न होती है तो आप कोई भी या सभी संस्करणों को संरक्षित करना चुन सकते हैं। (यह केवल उन दस्तावेज़ों पर लागू होता है जिन्हें अन्य के साथ शेयर न किया गया हो।)
यदि आप किसी दस्तावेज़ को डिलीट कर देते हैं, तो आप यह चुन सकते हैं कि उसे आपके सभी डिवाइस पर Pages से डिलीट करना है या बस आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे एक डिवाइस से डिलीट करना है। यदि आप उसे आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे किसी एक डिवाइस पर डिलीट करते हैं, तो वह दस्तावेज़ प्रबंधक में कोने पर iCloud बैज के साथ प्रदर्शित होता है; दस्तावेज़ को फिर से डाउनलोड करने के लिए थंबनेल पर टैप करें। किसी व्यक्ति द्वारा आपके साथ शेयर किए गए दस्तावेज़ को डिलीट करने से वह आपके iCloud Drive तथा सभी डिवाइस के Pages से भी निकल जाता है। आप शेयर किए गए लिंक पर फिर से टैप करके उस दस्तावेज़ को अपने iCloud Drive में वापस जोड़ सकते हैं, जहाँ यह आपके सभी ऐसे कंप्यूटरों और डिवाइस पर फिर से उपलब्ध हो जाता है, जिनमें iCloud चालू है।
यदि आप अपने दस्तावेज़ों को एक डिवाइस पर व्यवस्थित करने के लिए फ़ोल्डरों का उपयोग करते हैं, तो आपके सभी डिवाइस पर वही फ़ोल्डर संगठन लागू होगा।
यदि आप किसी एक डिवाइस से दस्तावेज़ में पासवर्ड जोड़ते हैं तो दस्तावेज़ को अन्य सभी डिवाइस से खोलना आवश्यक है।