iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में तुरंत नैविगेशन
अपने दस्तावेज़ पर नैविगेट करना आसान बनाने के लिए आप किसी विशेष पृष्ठ को तेज़ी से खोजने और सीधे उस पर जाने के लिए अपने दस्तावेज़ या कॉन्टेंट टेबल में पृष्ठों के थंबनेल देख सकते हैं। दस्तावेज़ के आरंभ पर जाने के लिए आप शॉर्टकट का उपयोग भी कर सकते हैं।
पृष्ठ थंबनेल दृश्य दिखाएँ या छिपाएँ :
पृष्ठ थंबनेल दिखाने के लिए निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
स्क्रीन के बाईं ओर से दाई ओर स्वाइप करें।
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, “पृष्ठ थंबनेल” चालू करें, फिर दृश्य को बंद करने के लिए दस्तावेज़ पर टैप करें।
पृष्ठ थंबनेल दृश्य छिपाने के लिए पूरे थंबनेल पर बायीं ओर स्वाइप करें।
पृष्ठ थंबनेल दृश्य में आप वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ के भागों को फिर से व्यवस्थित कर सकते हैं या पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में पृष्ठों को फिर से व्यवस्थित कर सकते हैं। iPad पर Pages में पृष्ठों या सेक्शन को फिर से व्यवस्थित करें देखें।
कॉन्टेंट टेबल दृश्य दिखाएँ
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें।
एक पृष्ठ पर सीधे जाने के लिए किसी एंट्री पर टैप करें।
वर्तमान पृष्ठ छोड़े बिना कॉन्टेंट टेबल बंद करने के लिए दस्तावेज़ पर टैप करें।
दस्तावेज़ की शुरुआत में जाएँ
स्टेटस बार (Pages टूलबार के ऊपर समय प्रदर्शित करने वाला बॉर्डर) पर टैप करें।
नुस्ख़ा : आप अपने दस्तावेज़ में टेक्स्ट को बुकमार्क भी कर सकते हैं, फिर उन बुकमार्क सूची का उपयोग करके सीधे किसी बुकमार्क पर जा सकते हैं। बुकमार्क और क्रॉस-संदर्भ जोड़ें देखें।