
iPad पर Pages टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
यदि आप कोई ऐसा दस्तावेज़ बनाते हैं, जिसे आप अन्य दस्तावेज़ों के लिए मॉडल के रूप में फिर उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसे टेम्पलेट के रूप में सहेज सकते हैं। स्वयं के टेम्पलेट बनाना, अपने मौजूदा टेम्पलेट में कंपनी के लोगो को जोड़ने जितना आसान है या तो फिर आपके द्वारा पूरी तरह से नया टेम्पलेट डिज़ाइन किया जा सकता है।
आप टेम्पलेट चयनकर्ता में अपना कस्टम टेम्पलेट जोड़ सकते हैं, इन्हें दूसरों के साथ शेयर करने के लिए फ़ाइल के रूप सहेज सकते हैं और इन्हें अपने Mac या iPhone पर Pages में उपयोग कर सकते हैं। आप अपने iPad पर जो कस्टम टेम्पलेट बनाते हैं उन्हें टेम्पलेट चयनकर्ता की मेरे टेम्पलेट श्रेणी में समूहबद्ध किया जाता है और आपके सभी डिवाइस पर शेयर किया जाता है।
दस्तावेज़ को टेम्पलेट के रूप में सहेजें
यदि आप अपने सभी डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन हैं और iCloud Drive चालू है, तो जब आप अपना कस्टम टेम्पलेट सहेजते हैं, यह आपके सभी डिवाइस पर उपलब्ध होता है (लेकिन iCloud के लिए Pages में नहीं)।
पर टैप करें, एक्सपोर्ट करें पर टैप करें, फिर Pages टेम्पलेट पर टैप करें।
विकल्प पर टैप करें :
टेम्पलेट चयनकर्ता से जोड़ें : आपका टेम्पलेट, चयनकर्ता के “मेरा टेम्पलेट” श्रेणी में दिखाई देगा।
टेम्पलेट भेजें : यह चुनें कि आप अपना टेम्पलेट कहाँ भेजना चाहते हैं या इसे फ़ाइल में भेजें।
यदि आप अपने कस्टम टेम्पलेट को टेम्पलेट चयनकर्ता से जोड़ते हैं, तो आप इसे अभी भी बाद में शेयर कर सकते हैं। टेम्पलेट चयनकर्ता में टेम्पलेट थंबनेल को टच और होल्ड करें, अपनी उंगली उठाएँ, फिर शेयर करें पर टैप करें। यदि शेयर करें विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो आपको अपने डिवाइस पर टेम्पलेट डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी।
अपने डिवाइस पर अन्य सोर्स से टेम्पलेट इंस्टॉल करें
आप Pages में टेम्पलेट चयनकर्ता से टेम्पलेट जोड़ने के बाद अटैचमेंट के रूप में प्राप्त हुआ कस्टम टेम्पलेट इंस्टॉल कर सकते हैं।
नोट : जब आपने टेम्पलेट बनाया था (और समान Apple खाते में साइन इन होते हुए iCloud Drive का उपयोग कर रहे हों), तब यदि आप “टेम्पलेट चयनकर्ता में जोड़ें” चुनते हैं, तो टेम्पलेट आपके सभी डिवाइस में पहले ही इंस्टॉल हो जाता है और टेम्पलेट चयनकर्ता के “मेरे टेम्पलेट” श्रेणी में उपलब्ध होता है।
अपने डिवाइस पर इन सोर्स से टेम्पलेट इंस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित कार्य करें :
AirDrop : सुनिश्चित करें कि AirDrop चालू है। AirDrop संदेश दिखाई देने पर “स्वीकार करें” पर टैप करें, फिर “जोड़ें” पर टैप करें।
ईमेल : Mail में अटैचमेंट पर टैप करें, फिर स्क्रीन पर टैप करें। स्क्रीन के सबसे ऊपर
पर टैप करें, “Pages में खोलें” पर टैप करें और फिर “जोड़ें” पर टैप करें।
iCloud: Pages खोलें, और यदि कोई दस्तावेज़ पहले से खुला है, तो अपने सभी दस्तावेज़ देखने के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर
पर टैप करें। स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “ब्राउज़ करें” पर टैप करके बाईं ओर स्थान सूची देखें, फिर वांछित जगह पर टेम्पलेट इंस्टॉल करने के लिए टैप करें (iCloud Drive या “मेरे iPad पर”)। टेम्पलेट पर टैप करें, फिर “जोड़ें” टैप करें।
कस्टम टेम्पलेट को संपादित करें
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
दस्तावेज़ प्रबंधक में “टेम्पलेट चुनें”, “टेम्पलेट चुनें” पर टैप करें, फिर उस कस्टम टेम्पलेट पर टैप करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
यदि कोई दस्तावेज़ खुला है, तो दस्तावेज़ प्रबंधक पर जाने के लिए दस्तावेज़ या शीर्ष-बाएँ कोने में
पर टैप करें।
टेम्पलेट चयनकर्ता में कस्टम टेम्पलेट “मेरा टेम्पलेट” श्रेणी में दिखाई देती है। यदि वहाँ दिखाई न देने वाले कस्टम टेम्पलेट का आप उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको पहले कस्टम टेम्पलेट को इंस्टॉल करना होगा (ऊपर दिए गए निर्देश देखें)।
अपने परिवर्तन करें,
पर टैप करें, एक्सपोर्ट करें पर टैप करें, फिर Pages टेम्पलेट पर टैप करें।
विकल्प पर टैप करें :
टेम्पलेट चयनकर्ता से जोड़ें : आपका टेम्पलेट, चयनकर्ता के “मेरा टेम्पलेट” श्रेणी में दिखाई देगा।
टेम्पलेट भेजें : यह चुनें कि आप अपना टेम्पलेट कहाँ भेजना चाहते हैं या इसे फ़ाइल में भेजें।
संपादित टेम्पलेट एक नए संस्करण के रूप में सहेजा जाता है। आप नए संस्करण का नाम बदल सकते हैं और जिन्हें नहीं रखना चाहते हैं, उन्हें डिलीट कर सकते हैं।
कस्टम टेम्पलेट का नाम बदलें
यदि आप अपने सभी डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन हैं और iCloud Drive चालू है, तो किसी कस्टम टेम्पलेट का नाम बदलने से इसका नाम आपके सभी डिवाइस पर बदल जाता है।
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
यदि दस्तावेज़ खुला है, तो अपने सभी दस्तावेज़ देखने के लिए दस्तावेज़ के शीर्ष-बाएँ कोने में
पर टैप करें।
टेम्पलेट चयनकर्ता खोलने के लिए “टेम्पलेट चुनें” पर टैप करें।
स्क्रीन के शीर्ष के नज़दीक “मेरे टेम्पलेट” श्रेणी पर टैप करें (दाईं ओर अंतिम श्रेणी)।
टेम्पलेट थंबनेल को टच और होल्ड करें, अपनी उँगली उठाएँ, फिर “नाम बदलें” पर टैप करें।
नया नाम टाइप करें।
वर्तमान नाम त्वरित डिलीट करने के लिए टेक्स्ट फ़ील्ड के “x” पर टैप करें।
टेम्पलेट चयनकर्ता पर वापस आने के लिए “वापस जाएँ” पर टैप करें।
कस्टम टेम्पलेट को डिलीट करें
यदि आप अपने सभी डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन हैं और iCloud Drive चालू है, तो किसी कस्टम टेम्पलेट को डिलीट करने से यह आपके सभी डिवाइस से डिलीट हो जाता है।
अपने iPad पर Pages ऐप
पर जाएँ।
यदि दस्तावेज़ खुला है, तो अपने सभी दस्तावेज़ देखने के लिए दस्तावेज़ के शीर्ष-बाएँ कोने में
पर टैप करें।
टेम्पलेट चयनकर्ता खोलने के लिए “टेम्पलेट चुनें” पर टैप करें।
स्क्रीन के शीर्ष के नज़दीक “मेरे टेम्पलेट” श्रेणी पर टैप करें (दाईं ओर अंतिम श्रेणी)।
टेम्पलेट थंबनेल को टच और होल्ड करें, अपनी उँगली उठाएँ, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें।
पुष्टि करने के लिए "डिलीट करें" पर टैप करें या "रद्द करें" पर टैप करें।