iPad पर Numbers में टेबल टेक्स्ट का स्वरूप बदलें
आप संपूर्ण टेबल या केवल विशिष्ट टेबल सेल के लिए टेक्स्ट का स्वरूप बदल सकते हैं।
पूरे टेबल टेक्स्ट का स्वरूप बदलें
पूरे टेबल के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट शैली को सेट किया जा सकता है। टेबल के पूर्ण टेक्स्ट अनुपात में फ़ॉन्ट आकार को बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है। यदि आप टेक्स्ट को बड़ा या छोटा करते हैं, तो सभी टेक्स्ट उसी प्रतिशत में बढ़ते या घटते हैं।
टेबल पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
“टेबल” पर टैप करें, फिर “टेबल फ़ॉन्ट” पर टैप करें।
यदि आपको “टेबल फ़ॉन्ट” दिखाई नहीं देता है, तो नियंत्रणों के निचले हिस्से से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
किसी फ़ॉन्ट नाम को लागू करने के लिए उस पर टैप करें।
अलग वर्ण शैली (उदाहरण के लिए बोल्ड या इटैलिक) लागू करने के लिए फ़ॉन्ट नाम के आगे पर टैप करें और, फिर वर्ण शैली पर टैप करें।
यदि आपको विशिष्ट वर्ण शैली नहीं दिखाई देता तो यह फ़ॉन्ट के लिए नहीं उपलब्ध है।
फ़ॉन्ट आकार बदलने के लिए पर टैप करके टेबल नियंत्रणों पर वापस जाएँ, फिर पर टैप करें।
टेक्स्ट का आकार तुरंत बदल जाता है, इससे आप देख सकते हैं कि कौन-सा आकार सबसे अच्छा है।
चयनित सेल में टेक्स्ट का स्वरूप बदलें
टेबल सेल में टेक्स्ट के फ़ॉन्ट, रंग, आकार और अन्य गुणधर्म बदले जा सकते हैं।
उस टेक्स्ट वाली सेल का चयन करें जिसे आप बदलना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।
“सेल” पर टैप करें, फिर फ़ॉन्ट, फ़ॉन्ट शैली (बोल्ड, इटैलिक, रेखांकन या स्ट्राइकथ्रू), आकार, रंग, अलाइनमेंट आदि चुनने के लिए नियंत्रणों पर टैप करें।
नोट : एडवांस वाली एक नई स्प्रेडशीट विकल्प देखने के लिए—सबस्क्रिप्ट, सुपरस्क्रिप्ट, सभी बड़े अक्षर, संयुक्ताक्षर आदि—किसी विशिष्ट सेल के लिए सेल पर डबल-टैप करें, पर टैप करें, फिर फ़ॉन्ट नाम के नीचे पर टैप करें।
टेबल सेल में पंक्ति विराम या टैब डालें
टेक्स्ट के कई सारे अनुच्छेद टाइप करने के लिए टेबल सेल में पंक्ति विराम डाला जा सकता है। आपके द्वारा टैब भी सम्मिलित किया जा सकता है।
सेल पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
अपने वांछित स्थान पर पंक्ति विराम पाने के लिए वहाँ टैप करें या सम्मिलन बिंदु स्थित करने के लिए टैप करें।
यदि अपने वांछित स्थान पर सम्मिलन बिंदु नहीं है, तो उसका स्थान बदलने के लिए उसे ड्रैग करें।
“"डालें"” पर टैप करें, फिर “ टैब या पंक्ति विराम” पर टैप करें।
टेक्स्ट बॉक्स या आकृति में पंक्ति विराम या टैब सम्मिलित करने के बारे में जानकारी के लिए iPad पर Numbers में टैब स्टॉप सेट करें देखें।