iPad पर Numbers में अन्य भाषा के लिए स्प्रेडशीट फ़ॉर्मैट करें
स्प्रेडशीट की भाषा और क्षेत्र, टेक्स्ट का वाली एक नई स्प्रेडशीट प्रकार तय करते हैं—उदाहरण के लिए क्या दशमलव बिंदु के रूप में अर्धविराम या पूर्णविराम उपयोग होते हैं, कौन-सा मुद्रा चिह्न उपयोग होता है, पंक्ति विराम पर कहाँ शब्दों में हाइफ़न का उपयोग होता है, और तिथियों को कैसे प्रस्तुत किया जाता है (दिन/महीना/वर्ष या महीना/दिन/वर्ष)।
अपने डिवाइस की प्राथमिक भाषा सूची में एक से अधिक भाषाएँ होने तक आप किसी दूसरी भाषा के फ़ॉर्मैटिंग का उपयोग करने वाली स्प्रेडशीट बना सकते हैं। अपनी स्प्रेडशीट में दूसरी भाषा का उपयोग करने के लिए आपको उस भाषा के लिए सेटिंग्ज़ में इनपुट सोर्स जोड़ने की आवश्यकता है (उदाहरण के लिए, एक दूसरा कीबोर्ड) ।
नुस्ख़ा : iPadOS 15 या बाद के संस्करण में आप अपनी स्प्रेडशीट के टेक्स्ट का अनुवाद दूसरी भाषा में कर सकते हैं, फिर यदि आप चाहें, तो उस अनुवाद को कॉपी करने का विकल्प चुन सकते हैं, टेक्स्ट को अनुवाद से बदल सकते हैं इत्यादि। वह टेक्स्ट चुनें जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं, फिर “अनुवाद करें” पर टैप करें। अनुवाद फ़ीचर के बारे में अधिक जानने के लिए iPad यूज़र गाइड देखें।
अन्य भाषा के लिए कीबोर्ड या अन्य इनपुट स्रोत सेटअप करें।
अपनी स्प्रेडशीट में दूसरी भाषा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले उस भाषा के लिए इनपुट स्रोत (उदाहरण के लिए, कोई भाषा-विशिष्ट कीबोर्ड या वर्ण पैलेट) को सेटअप करें। जब आप अपने डिवाइस में एक भाषा-विशिष्ट कीबोर्ड जोड़ते हैं, तो वह भाषा आपके डिवाइस की प्राथमिक भाषा सूची में भी जोड़ी जाती है।
होम स्क्रीन पर “सेटिंग्ज़” पर टैप करें, फिर “सामान्य” पर टैप करें।
“कीबोर्ड” पर टैप करें > कीबोर्ड > नया कीबोर्ड जोड़ें पर टैप करें, फिर उस कीबोर्ड पर टैप करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
अलग भाषाओं और कीबोर्ड के उपयोग के बारे में जानने के लिए, अपने डिवाइस का उपयोगकर्ता गाइड देखें।
यदि Numbers खुला है, तो Numbers से बाहर आकर उसे दोबारा खोलें जिससे वह स्रोत को पहचान सके।
दूसरे इनपुट स्रोत पर स्विच करने के लिए कीबोर्ड के सबसे नीचे दबाएँ और होल्ड करें, फिर अपना मनचाहा इनपुट स्रोत चुनें।
वर्तमान भाषा से अलग दिशा में लिखी गई भाषा पर यदि आप स्विच करते हैं, तो सम्मिलन बिंदु नई भाषा द्वारा उपयोग की गई स्प्रेडशीट के एक ओर चला जाता है। उदाहरण के लिए यदि आप इनपुट स्रोत को अँग्रेजी से हिब्रू में स्विच करते हैं, तो सम्मिलन बिंदु स्प्रेडशीट की दाईं ओर चला जाता है।
किसी भिन्न भाषा के वाली एक नई स्प्रेडशीट वाला स्प्रेडशीट बनाएँ
जब आप नई स्प्रेडशीट बनाते हैं, तो आप किसी विशिष्ट भाषा या क्षेत्र के फ़ॉर्मैटिंग प्रकार का उपयोग करके टेबल तथा चार्ट में संख्याएँ, तिथियाँ, समय और मुद्रा ऑटोमैटिकली फ़ॉर्मैट कर सकते हैं। यदि आपने दूसरे क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ स्प्रेडशीट शेयर करने की योजना बनाई है, तो हो सकता है कि आप ऐसा करना चाहें।
उदाहरण के लिए, कुछ क्षेत्र दशमलव बिंदु को इंगित करने के लिए पूर्णविराम के बजाय अर्धविराम का उपयोग करते हैं, या वे संख्याओं को बाएँ से दाएँ के बजाय दाएँ से बाएँ प्रदर्शित करते हैं।
इस भाषा सेटिंग से केवल वर्तमान स्प्रेडशीट प्रभावित होती है।
ब्राउज़ दृश्य में स्प्रेडशीट प्रबंधक के साथ स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित पर टैप करें।
टेम्पलेट चयनकर्ता के शीर्ष-दाएँ कोने में स्थित पर टैप करें, फिर अन्य भाषा चुनें (अन्य भाषाओं को देखने के लिए आपको वर्तमान भाषा पर टैप करना पड़ सकता है)।
उन्हें बंद करने के लिए सेटिंग्ज़ के बाहर टैप करें, फिर उस टेम्पलेट पर टैप करें, जिसका उपयोग आप करना चाहते हैं।
कोई नई भाषा चुनने पर टेम्पलेट के शीर्षक और उसका टेक्स्ट तथा कुछ वाली एक नई स्प्रेडशीट नियंत्रण भाषा को दर्शाने के लिए बदल जाते हैं।
जब आप कोई ऐसी स्प्रेडशीट देखते हैं, जिसमें आपके डिवाइस से अलग भाषा और वाली एक नई स्प्रेडशीट का उपयोग किया गया है, तो स्प्रेडशीट के सबसे निचले हिस्से के निकट प्रदर्शित एक संदेश उपयोग किए गए वाली एक नई स्प्रेडशीट का संकेत देता है। फ़ॉर्मैटिंग अंतरों के उदाहरण देखने के लिए संदेश में दी गई भाषा पर टैप करें।
नोट : आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कीबोर्ड की भाषा के अनुसार वर्तनी की जाँच की जाती है, दस्तावेज़ की भाषा के अनुसार नहीं।
किसी स्प्रेडशीट की भाषा और उसका वाली एक नई स्प्रेडशीट बदलें
स्प्रेडशीट बनाने के बाद, स्प्रेडशीट को खुला रखते हुए आप उसकी भाषा सेटिंग बदल सकते हैं।
नोट : आप किसी शेयर स्प्रेडशीट के लिए इस सेटिंग को बदल नहीं सकते हैं।
पर टैप करें, फिर “भाषा और क्षेत्र” पर टैप करें।
भाषा और क्षेत्र देखने के लिए आपको नियंत्रणों में ऊपर की ओर स्वाइप करना पड़ सकता है।
भाषा पर टैप करें और एक नई भाषा चुनें।
यदि आप “भाषा” पॉप-अप मेनू में पहला आइटम चुनते हैं (सिस्टम - [भाषा]), तो आप स्प्रेडशीट को अपने डिवाइस की भाषा और क्षेत्र पर रीसेट कर देते हैं। यदि आप अपने डिवाइस की भाषा सेटिंग को बाद में बदल देते हैं या आप किसी दूसरी भाषा सेटिंग वाले डिवाइस पर स्प्रेडशीट खोलते हैं, तो स्प्रेडशीट की भाषा और क्षेत्र डिवाइस की भाषा और क्षेत्र से मेल खाने के लिए ऑटोमैटिकली बदल जाते हैं। लेकिन यदि आप स्प्रेडशीट को शेयर करते हैं, तो सभी यूज़र को वह स्प्रेडशीट आपके डिवाइस की भाषा और क्षेत्र में दिखाई देती है।
“क्षेत्र” पर टैप करें (यदि वह सक्रिय है) और एक क्षेत्र चुनें।
“पूर्ण” पर टैप करें।
स्प्रेडशीट की भाषा और क्षेत्र बदलने के बाद दर्ज किया जाने वाला सभी नया टेबल और चार्ट डेटा उस नई भाषा को दर्शाता है। मौजूदा टेबल और चार्ट डेटा के लिए तिथियों में भाषा (उदाहरण के लिए, महीनों के नाम) बदल जाती है, लेकिन तिथियों के विराम चिह्न व दिन, महीने और वर्ष का क्रम नहीं बदलता है। संख्याओं में विराम चिह्न (उदाहरण के लिए, दशमलव बिंदु और हज़ार का विभाजक) बदल जाते हैं।