iPad के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादित करना रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट का उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- Numbers के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- कॉपीराइट
iPad पर Numbers में टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
आप चयनित टेक्स्ट को तेज़ी से समग्र कैपिटल लेटर या स्मॉल लेटर बना सकते हैं या प्रत्येक शब्द का पहला अक्षर कैपिटल लेटर करके शीर्षक के रूप में टेक्स्ट फ़ॉर्मैट कर सकते हैं।
बड़े अक्षरो को संशोधित करें
उस टेक्स्ट चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।
नियंत्रणों के “फ़ॉन्ट” सेक्शन में पर टैप करें।
यदि आपको टेक्स्ट नियंत्रण दिखाई नहीं देते हैं, तो “टेक्स्ट” या “सेल” पर टैप करें।
किसी बड़े अक्षर वाले विकल्प पर टैप करें।
कुछ नहीं : आपके द्वारा दर्ज किया गया टेक्स्ट, बिना किसी परिवर्तन के वैसा ही छोड़ा गया है।
सभी कैप्स : सभी टेक्स्ट समान ऊँचाई तक बड़ा किया जाता है।
छोटे कैप्स : अपरकेस अक्षरों के लिए बड़े अक्षरों के साथ सभी टेक्स्ट बड़ा किया जाता है।
शीर्षक केस : हर शब्द का पहला अक्षर (पूर्वसर्ग, आर्टिकल और संयोजक को छोड़कर) कैपिटल में होता है—उदाहरण के लिए, Seven Wonders of the World।
स्टार्ट केस : हर शब्द का पहला अक्षर कैपिटल में होता है—उदाहरण के लिए, Seven Wonders of the World।