iPad पर Numbers स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
आप स्प्रेडशीट को एक पासवर्ड असाइन कर सकते हैं ताकि केवल पासवर्ड जानने वाले लोग ही स्प्रेडशीट खोल सकें। पासवर्ड में संख्याओं, बड़े या लोअरकेस अक्षरों और विशेष कीबोर्ड वर्णों के लगभग सभी संयोजन शामिल हो सकते हैं।
स्प्रेडशीट में केवल एक पासवर्ड हो सकता है। अन्य के साथ स्प्रेडशीट शेयर करने पर यदि आप मौजूदा पासवर्ड बदल देते हैं, तो नया पासवर्ड मूल पासवर्ड को प्रतिस्थापित कर देता है। यदि स्प्रेडशीट शेयर करने के बाद आप पासवर्ड जोड़ते हैं, तो सहभागियों को निश्चित रूप से सूचित करें।
महत्वपूर्ण : पासवर्ड भूल जाने पर उसे रिकवर करने का कोई तरीक़ा नहीं है। सुनिश्चित करें कि ऐसा पासवर्ड चुनें जिसे आप भूलें नहीं या पासवर्ड को किसी सुरक्षित जगह पर लिख लें।
यदि आपके iPad में Face ID (चेहरा पहचानने वाली फ़ीचर) या Touch ID (फ़िंगरप्रिंट पहचानने वाली फ़ीचर) है, तो आप पासवर्ड-सुरक्षित स्प्रेडशीट को खोलने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। Face ID या Touch ID सेटअप करने के बारे में जानकारी के लिए अपने डिवाइस की यूज़र गाइड देखें।
स्प्रेडशीट खोलने के लिए पासवर्ड आवश्यक है
पर टैप करें, “पासवर्ड सेट करें” पर टैप करें, अनुरोधित जानकारी दर्ज करें, फिर पूर्ण पर टैप करें।
नोट : स्प्रेडशीट में पासवर्ड जोड़ने से फ़ाइल एन्क्रिप्ट होती है।
पासवर्ड बदलें या निकालें
खुली स्प्रेडशीट में निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
पासवर्ड बदलें : पर टैप करें, फिर “पासवर्ड बदलें” पर टैप करें। अनुरोधित जानकारी दर्ज करें, फिर “पूर्ण” टैप करें।
पासवर्ड निकालें : पर टैप करें, “पासवर्ड बदलें” पर टैप करें, फिर “पासवर्ड आवश्यक है” को बंद करें। पुराना पासवर्ड टाइप करें, फिर “पूर्ण” टैप करें।
आप जिन लोगों को स्प्रेडशीट में सहयोग करने के लिए आमंत्रित करते हैं और जिनके पास संपादन अनुमति है, वे पासवर्ड जोड़ सकते हैं, बदल सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं।
Face ID या Touch ID की मदद से एक पासवर्ड संरक्षित स्प्रेडशीट खोलें
Face ID के साथ खोलें : स्प्रेडशीट पर टैप करें (यदि आपको Numbers को Face ID का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए कोई संदेश दिखता है, तो ठीक पर टैप करें), फिर अपने डिवाइस की ओर देखें।
आप किसी भी समय Numbers के लिए Face ID को बंद या चालू कर सकते हैं। सेटिंग्ज़ > Face ID और पासकोड > अन्य ऐप्स पर जाएँ, फिर Numbers को बंद या चालू करें।
Touch ID के साथ खोलें : स्प्रेडशीट पर टैप करें, फिर अपनी उँगली को Touch ID पर रखें।
यदि आप स्प्रेडशीट में पासवर्ड जोड़ते हैं या मौजूदा पासवर्ड बदलते हैं, तो वह स्प्रेडशीट के केवल उसी संस्करण तथा आगे के संस्करणों पर लागू होता है।
यदि स्प्रेडशीट को शेयर किया गया है, तो स्प्रेडशीट के असंरक्षित संस्करण या पुराने पासवर्ड वाले संस्करण को पुनर्स्थापित करने से अन्य लोगों को रोकने के लिए स्प्रेडशीट का शेयरिंग रोकें, उसमें एक अनन्य पासवर्ड जोड़ें फिर स्प्रेडशीट को पुनः शेयर करें।