Mac पर नोट में तस्वीर, फ़ाइल इत्यादि अटैच करें
आप तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो फ़ाइलें तथा अन्य आइटम अपने नोट्स में जोड़ सकते हैं। यदि आप अपग्रेड किए हुए iCloud नोट्स या अपने Mac पर स्टोर किए गए नोट्स का उपयोग करते हैं, तो आप नक़्शा स्थान और वेबसाइट प्रीव्यू भी अटैच कर सकते हैं। (यदि अपने अपने iCloud नोट्स को अपग्रेड नहीं किया है या iCloud के अलावा किसी और खाते का प्रयोग कर रहे हैं, आप नक्षा या वेबसाइट URSs जोड़ सकते हैं, लेकिन आप उनका प्रीव्यू नहीं देख सकते)
यदि आपके नोट्स विनिमय खाते में हैं, तो आप कोई फ़ाइल, नक़्शा स्थान या वेबसाइट प्रीव्यू भी अटैच नहीं कर सकते।
नोट में फ़ाइलें और इमेज जोड़ें
अपने Mac के नोट्स ऐप में, नोट्स सूची में एक नोट पर क्लिक करें या गैलरी दृश्य में नोट पर डबल-क्लिक करें।
आप अटैचमेंट जोड़ सकें, इससे पहले आपको लॉक किया गया नोट अनलॉक करना चाहिए।
अटैचमेंट जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से कोई करें :
डेस्कटॉप से : नोट में कोई फ़ाइल ड्रैग करें।
अपनी तस्वीर लाइब्रेरी से : अपनी तस्वीर लाइब्रेरी से तस्वीर को सीधे नोट में ड्रैग करें। या नोट्स में, मीडिया बटन पर क्लिक करें, तस्वीर पर क्लिक करें, फिर दिखाई देने वाली विंडो से कोई तस्वीर ड्रैग करें।
सीधे अपने iPhone या iPad कैमरा से : किसी पंक्ति के आरंभ पर क्लिक करें, फ़ाइल > iPhone या iPad से सम्मिलित करें चुनें, फिर अपने iPhone या iPad से तस्वीर लेने या दस्तावेज़ स्कैन करने और उसे अपने नोट में डालने के लिए तस्वीर लें या दस्तावेज़ स्कैन करें चुनें। (macOS 10.14 या इसके बाद के संस्करण और iOS 12 या इसके बाद के संस्करण या iPadOS 13 या इसके बाद के चाहिए।) देखें कंटिन्युटी कैमरा के साथ फ़ोटो डालें और स्कैन करें।
सीधे अपने iPhone या iPad से : किसी पंक्ति के आरंभ पर क्लिक करें, फ़ाइल > iPhone या iPad से सम्मिलित करें चुनें, फिर अपने iPad पर अपनी उँगली या Apple Pencil का उपयोग करके स्केच ड्रॉ करने के लिए “स्केच जोड़ें” चुनें और इसे अपने नोट में डालें। (macOS 10.15 या इसके बाद के संस्करण और iOS 13 या इसके बाद के संस्करण या iPadOS 13 या इसके बाद के चाहिए।) निरंतरता स्केच के साथ स्केच डालें देखें।
यह बदलने के लिए कि नोट में कोई इमेज, स्कैन किया हुआ दस्तावेज़ या PDF अटैचमेंट कितना बड़ा दिखाई दे, अटैचमेंट पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर बड़ी इमेज के तौर पर देखें या छोटी इमेज के तौर पर देखें को चुनें। आप यह नहीं बदल सकते हैं कि नोट्स में इनलाइन ड्रॉइंग कितने बड़े दिखाई दें।
अन्य ऐप से नोट में सीधे आइटम जोड़ें
आप दूसरे ऐप के भीतर किसी नोट में आइटम अटैच कर सकते हैं जैसे नक़्शा स्थान या वेबसाइट प्रीव्यू। आप अटैचमेंट के साथ नया नोट बना सकते हैं या मौजूदा नोट में अटैचमेंट जोड़ सकते हैं।
अन्य ऐप (जैसे नक़्शा, Safari, प्रीव्यू या तस्वीर) से, निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
टूलबार से शेयर करें : “शेयर करें बटन” पर क्लिक करें, फिर नोट्स चुनें।
नोट : शेयर करें बटन सभी ऐप्स में दिखाई नहीं देता है।
चयन से शेयर करें : कुछ टेक्स्ट या इमेज चुनें, अपने चयन पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर शेयर करें > नोट्स चुनें।
नया नोट जोड़ने के लिए सहेजें पर क्लिक करें।
मौजूदा नोट में अटैचमेंट जोड़ने के लिए, “नोट चुनें पॉप-अप मेनू” पर क्लिक करें, नोट का नाम चुनें, फिर सहेजें पर क्लिक करें।
अपने सभी नोट्स से अटैचमेंट देखें
आप एकल विंडो में अपने नोट्स से अटैचमेंट देख सकते हैं, जिससे अटैचमेंट ब्राउज़ करना आसान होता है और जो आप देखना चाहते हैं वही पाते हैं। आप केवल अपग्रेडेड iCloud नोट्स या अपने Mac में संग्रहित नोट्स के अटैचमेंट ही देख सकते हैं।
अपने Mac पर नोट्स ऐप में, देखें > अटैचमेंट ब्राउज़र दिखाएँ चुनें।
नुस्ख़ा : आप क्विक ऐक्सेस के लिए टूलबार में एक अटैचमेंट ब्राउज़र बटन जोड़ सकते हैं। टूलबार अनुकूलित करें देखें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
अटैचमेंट देखें : विभिन्न प्रकार के अटैचमेंट देखने के लिए श्रेणी बटन (जैसे तस्वीरें व वीडियो, स्कैन या नक़्शा) पर क्लिक करें। नोट की सूची पर वापस जाने के लिए, देखें > अटैचमेंट ब्राउज़र छिपाएँ चुनें।
नोट : यह दृश्य लॉक किए हुए नोट्स में अटैचमेंट नहीं दिखाता है चाहे आपने अपने नोट्स अनलॉक करने का पासवर्ड दर्ज किया हो। यह ड्राइंग भी नहीं दिखाता है।
अटैचमेंट का प्रीव्यू करें : अटैचमेंट चुनें और स्पेस बार दबाएँ।
वह नोट्स देखें जिसमें अटैचमेंट है : अटैचमेंट चुनें, फिर देखें > नोट में दिखाएँ चुनें (या Touch Bar उपयोग करें)।
इसके पूर्वनिर्धारित ऐप में अटैचमेंट खोलें : अटैचमेंट पर डबल-क्लिक करें।
अटैचमेंट सहेजें : अटैचमेंट पर कंट्रोल क्लिक करें, फिर अटैचमेंट सहेजें चुनें।
आप कुछ अटैचमेंट को सहेजने के लिए इस विधि का उपयोग नहीं कर सकते, जैसे नक़्शा और वेबसाइट प्रीव्यू।
किसी अटैचमेंट का नाम बदलें : अटैचमेंट पर कंट्रोल-क्लिक करें, अटैचमेंट का नाम बदलें चुनें, फिर नया नाम टाइप करें।
अन्य ऐप्स के साथ अटैचमेंट शेयर करें : अटैचमेंट पर कंट्रोल-क्लिक करें, शेयर करें चुनें, फिर कोई ऐप चुनें।
आप नोट में अटैच करने के बाद इमेज (स्कैन किए गए दस्तावेज़ों सहित) और PDF दस्तावेज़ों को मार्कअप कर सकते हैं।