एक पत्रिका के लेख में चिह्नांकित टेक्स्ट वाली Safari विंडो और “Research” नामक एक क्विक नोट जिसमें टेक्स्ट और लेख का लिंक शामिल है।

क्विक नोट लिखें

क्विक नोट के साथ, आप अपने Mac पर किसी भी जगह से नोट आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको वर्तमान में उपयोग किए जा रहे ऐप को छोड़ने की ज़रूरत नहीं है।

क्विक नोट कैसे शुरू करें

गैलरी दृश्य में नोट्स—प्रत्येक के कॉन्टेंट को थंबनेल में दिखता है। प्रस्तावित सर्च एकदम ऊपर दाएँ कोने में दिखाए जाते हैं, जैसे कि लॉक किए गए नोट्स और अटैचमेंट वाले नोट्स।

उस एक नोट को तब प्राप्त करें, जब उसकी आपकी बहुत ज़रूरत हो

गैलरी दृश्य में, आप अपने सभी नोट्स को थंबनेल के रूप में देख सकते हैं और अपना मनचाहा नोट ढूँढने के लिए उनमें इमेज को आसानी से स्कैन कर सकते हैं। या अटैच किए गए इमेज में वस्तुएँ, स्कैन किए गए दस्तावेज़ में टेक्स्ट इत्यादि ढूँढने के लिए प्रभावशाली खोज फ़ीचर का उपयोग करें।

अपने नोट्स कैसे सर्च करें

iCloud से एक ही तस्वीर को प्रदर्शित करते Mac और iPad।

जहाँ भी जाएँ नोट्स लें

नोट्स ऐप में अपने इंटरनेट खाते जोड़ने पर, आप किसी भी डिवाइस का उपयोग करते हुए अपने नोट अपने साथ रख सकते हैं। तो आप उस टीम रोस्टर को अपने Mac पर सहेज सकते हैं, फिर फ़ील्ड में होने पर अपने iPad पर सुविधाजनक तरीक़े से प्राप्त कर सकते हैं।

नोट्स खाते कैसे जोड़ें या हटाएँ

एक नोट जिसमें पथरीले भूदृश्य की बड़ी तस्वीर शामिल है।

एक तस्वीर हज़ारों शब्दों के बराबर होती है

तस्वीरें, फ़िल्में और अन्य फ़ाइलें अपने नोट्स में ड्रैग करके ड्रॉप करें। आप सीधे अपने Safari, तस्वीर, Maps और दूसरे ऐप्स से ही नोट्स में कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं।

तस्वीरें, फ़ाइलें इत्यादि कैसे अटैच करें

शेयर किए गए नोट को प्रबंधित करना चुनने के बाद गैलरी दृश्य में नोट्स। आप उन लोगों की सूची देखते हैं, जिन्हें नोट और उपलब्ध विकल्पों में जोड़ा जा चुका है।

आसानी से सहयोग करें

नोट्स के किसी नोट या शेयर किए गए समूचे फ़ोल्डर को देखने या परिवर्तन करने के लिए अन्य लोगों आमंत्रित करें। यदि आप संदेश में समूह वार्तालाप के साथ नोट शेयर करते हैं, तो जब भी कोई व्यक्ति नोट में बदलाव करेगा, तब आपको वार्तालाप में अपडेट दिखाई देंगे।

नोट और फ़ोल्डर कैसे शेयर करें

नोट्स यूज़र गाइड को एक्सप्लोर करने के लिए, पेज के शीर्ष पर विषय-सूची पर क्लिक करें या खोज फ़ील्ड में कोई शब्द या वाक्यांश दर्ज करें।

उपयोगी?
वर्ण सीमा: 250
अधिकतम वर्ण सीमा 250 है।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्‍यवाद.