इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर संगीत में सहयोगी प्लेलिस्ट पर प्रतिक्रिया जोड़ें
यदि आप Apple Music सब्सक्राइब करते हैं और एक सहयोगात्मक प्लेलिस्ट में शामिल होते हैं, तो आप ईमोजी के साथ प्लेलिस्ट में गीतों पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
नोट : Apple Music सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
अपने Mac पर संगीत ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में सहयोगात्मक प्लेलिस्ट पर क्लिक करें।
किसी सहयोगी प्लेलिस्ट के नाम के आगे सहयोग आइकॉन
होता है।
किसी गीत के बग़ल में प्रतिक्रिया कॉलम के नीचे क्लिक करें, फिर एक प्रतिक्रिया चुनें (उदाहरण के लिए, एक थम्स अप ईमोजी) या एक विशिष्ट ईमोजी खोजने के लिए
पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : अगर आप सहयोगी प्लेलिस्ट में कोई गीत चलाना शुरू करते हैं, तो आप तुरंत प्रतिक्रिया चुनने के लिए संगीत विंडो के सबसे नीचे प्लेबैक कंट्रोल में पर क्लिक कर सकते हैं।
