Mac पर मेल में प्रेषकों को ब्लॉक या अनब्लॉक करें
यदि आप किसी विशेष व्यक्ति या समूह से ईमेल संदेश प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। यदि आप बाद में अपना विचार बदलते हैं, तो आप आसानी से उन्हें अनब्लॉक कर सकते हैं।
प्रेषकों को ब्लॉक करें
अपने Mac के मेल ऐप में आप उस प्रेषक का संदेश चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
पॉइंटर को संदेश हेडर के भीतर उनके नाम के बग़ल में मूव करें, तीर पर क्लिक करें, फिर “संपर्क को ब्लॉक करें” चुनें।
ब्लॉक किया गया आइकॉन संदेश सूची में प्रेषक के नाम के बग़ल में दिखाई देता है और यह बताने के लिए कि उन्हें ब्लॉक किया गया है, एक बैनर उनके संदेशों में जोड़ में जोड़ दिया जाता है। बैनर मेल सेटिंग्ज़ के ब्लॉक किए गए पेन के लिए एक लिंक भी प्रदान करता है, जहाँ आप ब्लॉक किए गए प्रेषकों को प्रबंधित कर सकते हैं।
आप ब्लॉक किए प्रेषकों की सूची में सीधे तौर पर प्रेषकों को भी जोड़ सकते हैं। मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, जंक मेल पर क्लिक करें, फिर ब्लॉक किए गए पर क्लिक करें।
प्रेषकों को अनब्लॉक करें
अपने Mac के मेल ऐप में आप उस प्रेषक का संदेश चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
पॉइंटर को संदेश हेडर के भीतर उनके नाम के बग़ल में मूव करें, तीर पर क्लिक करें, फिर “संपर्क को अनब्लॉक करें” चुनें।
आप ब्लॉक किए प्रेषकों की सूची से सीधे तौर पर प्रेषकों को भी हटा सकते हैं। मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, जंक मेल पर क्लिक करें, फिर ब्लॉक किए गए पर क्लिक करें।