Mac पर Keynote में अलग डिस्प्ले पर प्रस्तुतीकरण चलाएँ
जब आप अपनी प्रस्तुति को एक अलग प्रदर्शन पर चलाते हैं, तो प्रस्तुतीकरण कनेक्ट किए गए प्रदर्शन पर चलता है और प्रस्तुतकर्ता प्रदर्शन आपके कंप्यूटर पर दिखाई देता है। स्लाइड, प्रस्तुतकर्ता नोट, घड़ी, और टाइमर के किसी भी संयोजन को दिखाकर अपनी प्रस्तुति में अधिक सहायक सामग्री शामिल करने के लिए आप प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले सेट कर सकते हैं।
अलग डिस्प्ले पर प्रस्तुत करें
वीडियो एडैप्टर का उपयोग करके अपने कंप्यूटर में एक बाह्य डिस्प्ले कनेक्ट करें या AirPlay के साथ एक Apple TV कनेक्ट करें।
यदि आप Apple TV का उपयोग कर रहे हैं, तो प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले को देखने के लिए मिररिंग बंद करें :
macOS Ventura 13 या बाद का संस्करण : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, “व्यवस्थित करें” चुनें, फिर मिररिंग के लिए निर्देशों का पालन करें।
macOS 12 या पहले का संस्करण : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, फिर यह सुनिश्चित करें कि “उपलब्ध होने पर मेनू बार में मिररिंग विकल्प दिखाएँ” चेकबॉक्स चुना गया है।
अपने प्रस्तुतीकरण को फ़ुल स्क्रीन में चलाने के लिए “चलाएँ” > “फ़ुल स्क्रीन में” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “चलाएँ” मेनू से) चुनें, फिर टूलबार में पर क्लिक करें।
कनेक्ट किए गए डिस्प्ले पर आपका प्रस्तुतीकरण चलना शुरू होता है, और प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले दिखाने के लिए आपके Mac पर Keynote स्विच करता है।
बिल्ड या परिवर्तन चलाने के दौरान प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले के शीर्ष पर लाल बार दिखाई देता है। (पास-पास-स्थित लेआउट में, जब अगली स्लाइड तुरंत नहीं दिखाई देती तो, इसका मतलब है कि वर्तमान स्लाइड पर स्लाइड परिवर्तन या बिल्ड अभी भी चल रहा है। अगली स्लाइड तभी दिखाई देती है जब प्रस्तुतीकरण आगे बढ़ने के लिए तैयार हो।)
अपने प्रस्तुतीकरण को विंडो में चलाने के लिए “चलाएँ” > “विंडो में” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “चलाएँ” मेनू से) चुनें, फिर टूलबार में पर क्लिक करें।
अगली बिल्ड या स्लाइड पर आगे बढ़ने के लिए, दाईं तीर की या “स्पेस” बार दबाएँ।
स्लाइड नैविगेटर, कीबोर्ड शॉर्टकट, लाइव वीडियो सोर्स या बहु-प्रस्तुतकर्ता स्लाइडशो के नियंत्रणों को दिखाने के लिए टूलबार को सामने लाने हेतु पॉइंटर को प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर कहीं भी मूव करें, फिर बटन पर क्लिक करें।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले से बाहर आने और प्रस्तुतीकरण को चलाना रोकने के लिए, Esc दबाएँ।
स्लाइडशो डिस्प्ले (जस पर प्रस्तुतीकरण चल रहा है) और प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले त्वरित स्विच करने के लिए, कीबोर्ड पर स्थित X दबाएँ।
नुस्ख़ा : आप प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले सेटअप करने के लिए स्लाइडशो पूर्वाभ्यास मोड उपयोग करें और बाहरी डिस्प्ले से कनेक्ट हुए बगैर अपनी प्रस्तुति पूर्वाभ्यास करें।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले कस्टमाइज़ करें
आप प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर दिखाने के लिए वांछित आइटम का चयन कर सकते हैं, और उसका लेआउट संशोधित कर सकते हैं। आप प्रस्तुतीकरण चलाते समय और स्लाइडशो पूर्वाभ्यास मोड में किसी भी समय प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले को संशोधित कर सकते हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
यदि आपके Mac से बाहरी डिस्प्ले कनेक्ट किया गया है : अपने Mac पर टूलबार में पर क्लिक करें। कनेक्ट किए गए डिस्प्ले पर आपका प्रस्तुतीकरण चलना शुरू होता है, और प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले दिखाने के लिए आपके Mac पर Keynote स्विच करता है।
यदि आपके Mac से बाहरी डिस्प्ले कनेक्ट नहीं किया गया है : चुनें चलाएँ > स्लाइडशो पूर्वाभ्यास करें।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर पर क्लिक करें।
यदि आपको दिखाई नहीं देता है, तो उसे दिखाने के लिए प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर पॉइंटर को कहीं भी मूव करें।
किसी आइटम को दिखाने या छिपाने के लिए उसके बगल में स्थित चेकबॉक्स का चयन या अचयन करें:
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर आइटम का लेआउट बदलने के लिए, डायलॉग के सबसे नीचे स्थित “प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले कस्टमाइज़ करें” बटन पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर आइटम मूव करें : उसे ड्रैग करें।
जब आप स्लाइड को ड्रैग करते हैं, तो स्लाइड के साथ उसका लेबल भी हमेशा मूव होता है। स्लाइड से स्वतंत्र रूप से लेबल स्थित करने के लिए, केवल लेबल को ड्रैग करें। एकाधिक आइटम को एक साथ ड्रैग करने के लिए कमांड-क्लिक या शिफ़्ट दबाकर क्लिक करें करके उन्हें चुनें, फिर ड्रैग करें।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर आइटम का आकार बदलें : आइटम पर क्लिक करें, फिर किसीभी चयन हैंडल को ड्रैग करें।
घड़ी, टाइमर, और लेबलों का आकार हमेशा उनके केंद्रों से अनुपात के अनुसार बदला जाता है।
स्लाइड, “प्रस्तुतकर्ता नोट” विंडो, या “आगे बढ़ने के लिए तैयार” संकेतक का आकार बदलते समय उसके अनुपातों को बनाए रखने के लिए, ड्रैग करते समय “शिफ़्ट” को दबाकर रखें। केंद्र से आकार बदलने के लिए, ड्रैग करते समय “विकल्प” को दबाएँ रखें। केंद्र से अनुपात के अनुसार आकार बदलने के लिए, ड्रैग करते समय “शिफ़्ट” और “विकल्प” दबाएँ रखें।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर आइटम को ऑटोमैटिकली स्थित करें : “ऑटो लेआउट का उपयोग करें” बटन पर क्लिक करें। प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले का ऑप्टिमल उपयोग करने के लिए Keynote आइटम को स्थित करता है।
प्रस्तुतकर्ता नोट का स्वरूप बदलें : प्रस्तुतकर्ता नोट के प्रदर्शन के साथ ही पॉइंटर को “प्रस्तुतकर्ता नोट” विंडो पर मूव करें, फिर फ़ॉन्ट को छोटा या बड़ा करने के लिए विंडो के शीर्ष-बाएँ कोने में स्थित “फ़ॉन्ट” बटन पर क्लिक करें। काले बैकग्राउंड पर सफ़ेद टेक्स्ट या सफ़ेद बैकग्राउंड पर काला टेक्स्ट दिखाने के लिए (अन्य टेक्स्ट रंग प्रभावित नहीं होते हैं) “रंग इंवर्ट करें” बटन पर क्लिक करें।
प्रस्तुतीकरण पर वापस लौटने के लिए “ठीक” पर क्लिक करें (या अपने कीबोर्ड पर “एस्केप” दबाएँ)।
तीन या अधिक डिस्प्ले के साथ प्रस्तुत करें
यदि आपके Mac से आपने दो या अधिक बाह्य डिस्प्ले कनेक्ट किए हैं, तो कौन-सा डिस्प्ले आपका प्रस्तुतीकरण चलाएगा ये आप निर्दिष्ट कर सकते हैं। अन्य डिस्प्ले प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले बन जाते हैं, और आप उनका लेआउट कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
अपने कंप्यूटर से एक या अधिक बाह्य डिस्प्ले कनेक्ट करें।
अपने Mac पर टूलबार में पर क्लिक करें।
आपका प्रस्तुतीकरण किसीभी एक बाह्य डिस्प्ले पर चलना शुरू होता है। अन्य बाह्य डिस्प्ले और आपका Mac प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले बनते हैं।
डिस्प्ले में क्या दिखता है यह बदलने के लिए, किसी भी प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर पर क्लिक करें।
कनेक्ट किए गए छः डिस्प्ले तक की थंबनेल इमेज दिखाई गई हैं। प्राथमिक प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले के नाम के आगे तारा होता है और प्राथमिक डिस्प्ले का लेबल होता है। उसमें प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले टूलबार और स्लाइड नेविगेटर भी होता है, जिसका उपयोग आप सीधे किसी दूसरी स्लाइड पर जाने के लिए कर सकते हैं।
किसीभी डिस्प्ले के थंबनेल के नीचे स्थित “कॉन्फ़िगर करें” पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
डिस्प्ले पर प्रस्तुतीकरण दिखाएँ : “स्लाइडशो दिखाएँ” पर क्लिक करें।
डिस्प्ले पर प्रस्तुतीकरण चलाना रोकें : “प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले दिखाएँ” पर क्लिक करें।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर दिखाई देने वाले आइटम बदलें : सूची में से विकल्प के किसीभी संयोजन को चुनें। उदाहरण के लिए, आप प्राथमिक डिस्प्ले पर दिखाने के लिए प्रस्तुतकर्ता नोट सेट कर सकते हैं और तीसरे डिस्प्ले पर दिखाने के लिए वर्तमान और अगली स्लाइड सेट कर सकते हैं।
प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले पर आइटम का लेआउट संशोधित करें : “प्रस्तुतकर्ता डिस्प्ले कस्टमाइज़ करें” पर क्लिक करें, फिर परिवर्तन करें।
“पूर्ण” पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : यदि आप अपने डिस्प्ले की प्रतिकृति करते हैं, तो आपकी प्रस्तुति के दौरान आप सूचनाओं को दिखाई देने से रोक सकते हैं। अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ (या macOS 12 या इससे पुराने संस्करण में सिस्टम प्राथमिकता) चुनें, फिर “सूचनाएँ” पर क्लिक करें (हो सकता है आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)।