Mac पर Keynote में वर्ण शैलियाँ बनाकर उनका उपयोग करें
वर्ण शैली फ़ॉन्ट एट्रिब्यूट—जैसे आकार व रंग तथा बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू जैसे शैलीकरण—का समूह होती है, जो टेक्स्ट का स्वरूप निर्धारित करती है। जब आर एक विशिष्ट स्वरूप में टेक्स्ट को शैलीकृत करते हैं, तो आप उस स्वरूप को एक कस्टम वर्ण शैली के रूप में सहेज सकते हैं, ताकि आप उसे आसानी से अपनी प्रस्तुति के दूसरे टेक्स्ट पर लागू कर सकें।
वर्ण शैली लागू करें
उन शब्दों चुनें जिन्हें आप फ़ॉर्मैट करना चाहते हैं।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें।
फॉन्ट सेक्शन में “वर्ण शैलियाँ” के बग़ल में स्थित पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर शैली चुनें।
नई वर्ण शैली बनाएँ
एक या अधिक शब्दों चुनें जिसके फ़ॉर्मैटिंग को आप शैली के रूप में सहेजना चाहते हैं।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें।
फॉन्ट सेक्शन में वर्ण शैलियों के बाद पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर निम्न में से कोई एक करें :
नए नाम वाली नई शैली बनाएँ : “वर्ण शैलियाँ” मेनू के शीर्ष-दाएँ कोने में स्थित पर क्लिक करें, फिर शैली के लिए नाम टाइप करें।
मौजूदा शैली के आधार पर नई शैली बनाएँ : पॉइंटर को सूची में शैली के नाम पर मूव करें, दिखाई देने वाले तीर पर क्लिक करें, फिर “चयन से पुनर्निधारित करें” चुनें (मूल शैली का उपयोग करने वाले वर्ण नहीं बदलते हैं)।
शैली के लिए नाम टाइप करें।
नोट : टेक्स्ट बैकग्राउंड रंग के साथ टेक्स्ट से वर्ण शैली बनाने के लिए पूरा अनुच्छेद या हेडर नहीं, केवल टेक्स्ट का भाग चुनें।
वर्ण शैली को अपडेट करें या रिवर्ट करें
यदि आप ऐसे वर्णों का स्वरूप बदलते हैं, जिन पर वर्ण शैली लागू की गई है, तो “वर्ण शैलियाँ” पॉप-अप मेनू में शैली के नाम के बग़ल में एक एस्टरिस्क और कुछ मामलों में “अपडेट करें” बटन दिखाई देता है। इससे पता चलता है कि उन वर्णों के लिए उस शैली को ओवरराइड कर दिया गया है।
यदि आप शैली को अपडेट किए बिना ओवरराइड को बनाए रखना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। टेक्स्ट में आपके परिवर्तन बने रहते हैं और जब भी आप टेक्स्ट का चयन करते हैं, तो वर्ण शैली के नाम के बग़ल में एक एस्टरिस्क दिखाई देता है।
यदि आप ओवरराइड को नहीं रखना चाहते हैं, तो आप मूल वर्ण शैली पर रिवर्ट कर सकते हैं, वर्ण शैली को अपने परिवर्तनों से अपडेट कर सकते हैं या ओवरराइड का उपयोग करके एक नई वर्ण शैली बना सकते हैं।
एक या अधिक शब्दों चुनें जिसकी वर्ण शैली को आपने संशोधित किया था।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष के पास स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें।
फॉन्ट सेक्शन में “वर्ण शैलियाँ” के बग़ल में स्थित पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
ओवरराइड का उपयोग करने के लिए शैली को अपडेट करें : शैली के नाम पर क्लिक करें (यदि एक हो) या उसके ऊपर पॉइंटर मूव करें, नजर आने वाले तीर पर क्लिक करें, फिर चयन में रीडिफ़ाइन चुनें। प्रस्तुति में उस शैली का उपयोग करने वाला समस्त टेक्स्ट भी अपडेट हो जाता है।
ओवरराइडों को हटाएँ : सूची में शैली के नाम पर क्लिक करें। जिन परिवर्तनों के कारण ओवरराइड हुआ था, उन्हें निकाल दिया जाता है।
वर्ण शैली का नाम बदलें
किसी भी टेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर “फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष के पास स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें।
फॉन्ट सेक्शन में “वर्ण शैलियाँ” के बग़ल में स्थित पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें।
शैली के नाम पर पॉइंटर को मूव करें, दिखाई देने वाले तीर पर क्लिक करें, फिर “शैली का नाम बदलें” चुनें।
शैली का नया नाम टाइप करें।
वर्ण शैली डिलीट करें
किसी भी टेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर “फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष के पास स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें।
फॉन्ट सेक्शन में “वर्ण शैलियाँ” के बग़ल में स्थित पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें।
शैली के नाम पर पॉइंटर मूव करें, नजर आने वाले तीर पर क्लिक करें, फिर शैली डिलीट करें चुनें।
यदि शैली का उपयोग प्रस्तुति में किया जा रहा है, तो आपको एक चेतावनी दिखाई देती है तथा आप उसके बदले कोई दूसरी शैली चुन सकते हैं।
यदि आप प्रायः किसी वर्ण शैली को चुनते हैं, तो आप शैली को लागू करने के लिए एक कीबोर्ड शॉर्टकट बना सकते हैं।