Mac के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- Keynote 14.0 में नया क्या है
-
- ऑब्जेक्ट की पारदर्शिता बदलें
- आकृति और टेक्स्ट बॉक्स को रंग या इमेज से भरें
- ऑब्जेक्ट में बॉर्डर जोड़ें
- कैप्शन या शीर्षक जोड़ें
- प्रतिबिंब या छाया जोड़ें
- ऑब्जेक्ट शैलियों का उपयोग करें
- ऑब्जेक्ट का आकार बदलें, घुमाएँ या फ़्लिप करें
- ऑब्जेक्ट सूची का उपयोग करके ऑब्जेक्ट को मूव करें और संपादित करें
- अपने प्रस्तुतीकरण को इंटरएक्टिव बनाने के लिए लिंक किए गए ऑब्जेक्ट जोड़ें
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण में नवीनतम ऐक्टिविटी देखें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण की शेयरिंग रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- प्रस्तुतीकरण फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े प्रस्तुतीकरण को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण रीस्टोर करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करें
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- प्रस्तुतीकरण को लॉक करें
- कस्टम थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Keynote में स्लाइड जोड़ें या डिलीट करें
प्रस्तुतियों में स्लाइड जोड़ने के कई तरीक़े हैं। आप नई स्लाइड जोड़ सकते हैं, मौजूदा स्लाइड की नक़ल बना सकते हैं और स्लाइड नैविगेटर में किसी अन्य प्रस्तुतीकरण से स्लाइड जोड़ सकते हैं।
स्लाइड जोड़ें
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर स्लाइड लेआउट चुनें। नई स्लाइड उस स्लाइड के नीचे दिखाई देती है जो स्लाइड नैविगेटर में चुनी गई है।
स्लाइड नेविगेटर में वांछित लेआउट वाली स्लाइड चुनने के लिए क्लिक करें, फिर “रिटर्न” दबाएँ। नई स्लाइड चुनी गई स्लाइड के नीचे दिखाई देती है।
आप नई स्लाइड को साइडबार में किसी नए स्थान पर भी ड्रैग कर सकते हैं।
स्लाइड जोड़ने के बाद टेक्स्ट, आकृतियों, टेबल, चार्ट, तस्वीरों और वीडियो सहित अपना कॉन्टेंट उसमें जोड़ें।
स्लाइड की नक़ल बनाता है
किसी स्लाइड की नक़ल बनाने से उसकी एक कॉपी तैयार हो जाती है, जिसमें आपके द्वारा मूल स्लाइड के लेआउट और कॉन्टेंट में किए गए सभी परिवर्तन शामिल होते हैं।
स्लाइड नैविगेटर में स्लाइड चुनने के लिए उस पर क्लिक करें या एकाधिक स्लाइड चुनें, फिर अपने कीबोर्ड पर कमांड-D दबाएँ।
नक़ल की गईं स्लाइड चुनी गईं स्लाइड के तुरंत बाद दिखाई देती हैं। आप नक़ल की गईं स्लाइड को किसी नए स्थान पर ड्रैग कर सकते हैं।
दूसरी प्रस्तुति की स्लाइड जोड़ें
दो प्रस्तुतियाँ खोलें।
स्लाइड नैविगेटर में एक प्रस्तुतीकरण की स्लाइड चुनने के लिए उस पर क्लिक करें या एकाधिक स्लाइड चुनें, फिर उन्हें अन्य प्रस्तुतीकरण के स्लाइड नैविगेटर पर ड्रैग करें।
स्लाइड डिलीट करें
स्लाइड नैविगेटर में स्लाइड चुनने के लिए उस पर क्लिक करें या एकाधिक स्लाइड चुनें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ।