Mac पर Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
जब iCloud Drive आपके डिवाइस के लिए चालू किया जाता है, तो वह आपके प्रस्तुतीकरणों को संग्रहित करता है और उन्हें समान Apple ID से साइन इन हुए आपके कंप्यूटर, iOS डिवाइस और iPadOS डिवाइस पर अप-टू-डेट रखता है। आप हमेशा अपने प्रस्तुतीकरण का नवीनतम संस्करण देख सकते हैं, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपने अंतिम बार संपादन कहाँ किए हैं।
प्रस्तुतीकरण को निर्बाध रूप से सिंक करने के लिए iCloud Drive और निम्नलिखित न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताओं को पूरा करने वाले डिवाइस का उपयोग करें : macOS 11, iOS 14 या iPadOS 14 iPhone या iPad पर iCloud Drive में संग्रहित आइटम प्रस्तुतीकरण प्रबंधक में दिखते हैं।
Mac या Windows कंप्यूटर पर समर्थित वेब ब्राउज़र का उपयोग करके Keynote प्रस्तुतियों को बनाने और संपादित करने के लिए आप iCloud के लिए Keynote का भी उपयोग कर सकते हैं।
अपने Mac पर iCloud Drive सेटअप करें
Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ (या सिस्टम प्राथमिकता) चुनें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
यदि आप अपने Mac में Apple ID के उपयोग से पहले से साइन इन हैं : (अपने नाम के दाईं ओर) Apple ID पर क्लिक करें। macOS Catalina 10.15 या पिछले संस्करण के साथ iCloud पर क्लिक करें।
यदि आप Apple ID से साइन इन नहीं हैं: “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें, फिर निर्देशों का पालन करें।
यदि आपके पास Apple ID नहीं है : एक Apple ID पाने के लिए “Apple ID बनाएँ” पर क्लिक करें, फिर साइन इन करें।
महत्वपूर्ण : यदि आप अपना Apple ID या उसका पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप उसे Apple ID वेबसाइट पर रिकवर कर सकते हैं। हालाँकि आपके पास एक से अधिक Apple ID हो सकते हैं, लेकिन यह अनुशंसित नहीं है। एक Apple ID से की गईं ख़रीदारी को दूसरे Apple ID से की गईं ख़रीदारी के साथ मिलाया नहीं जा सकता।
iCloud Drive चेकबॉक्स को चुनें।
macOS Catalina 10.15 या बाद के संस्करण के साथ, यदि आपको चेकबॉक्स दिखाई नहीं देता, तो बाईं ओर के कॉलम में iCloud पर क्लिक करें।
iCloud Drive चेकबॉक्स के सामने मौजूद विकल्पों पर क्लिक करें, फिर Keynote चेकबॉक्स को चुनें।
आपके Mac पर Keynote के लिए iCloud Drive बंद होने पर आपके द्वारा बनाए गए नए प्रस्तुतीकरण या आपके द्वारा किए गए संपादन iCloud में सहेजे नहीं जाते हैं। इसी तरह, आपके डिवाइस पर या आपके अन्य कंप्यूटर पर बनाए गए नए प्रस्तुतीकरण या उनमें किए गए संपादन आपके Mac पर Keynote में उपलब्ध नहीं होते हैं।
iCloud वेब ऐप के लिए Keynote खोलें
iCloud के लिए Keynote का उपयोग करके आपके द्वारा बनाए गए प्रस्तुतीकरण iCloud का उपयोग करने के लिए सेटअप किए गए और समान Apple ID से साइन इन हुए आपके Mac, iPhone और iPad पर Keynote में ऑटोमैटिकली उपलब्ध होते हैं। इसी तरह, यदि आप Keynote का उपयोग करके iPhone, iPad या Mac पर प्रस्तुतीकरण बनाते हैं, तो प्रस्तुतीकरण iCloud के लिए Keynote में ऑटोमैटिकली दिखाई देता है।
सुनिश्चित करें कि आप अपने Apple ID से साइन इन हैं और आप iCloud Drive का उपयोग कर रहे हैं। जाँच करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
macOS Ventura 13 या बाद का संस्करण : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ > Apple ID > iCloud Drive चुनें, विकल्प पर क्लिक करें, फिर सुनिश्चित करें कि Keynote चेकबॉक्स चुना गया है।
macOS 12 या पहले का संस्करण : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता > Apple ID चुनें, iCloud Drive चेकबॉक्स के आगे स्थित विकल्प पर क्लिक करें, फिर यह सुनिश्चित करें कि Keynote चेकबॉक्स चुना गया है। (यदि आपको विकल्प नहीं दिखाई देता है, तो सुनिश्चित करें कि iCloud Drive चुना गया है।)
अपने Mac या Windows कंप्यूटर पर iCloud.com पर जाएँ, फिर समान Apple ID का उपयोग करके साइन इन करें।
Keynote पर क्लिक करें।
iCloud के लिए Keynote का उपयोग करने के बारे में अधिक जानकारी हेतु iCloud सहायता के लिए Keynote देखें।
सभी डिवाइस में प्रस्तुतियों को प्रबंधित करने के नुस्ख़े
डिवाइस पर आपकी प्रस्तुतिों को प्रबंधित करने के लिए iCloud के उपयोग के बारे में ध्यान में रखने वाली कुछ चीजें यहाँ दी गईं हैं :
इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर यदि आप प्रस्तुति को संपादित करने के बाद बंद कर देते हैं, तो आपके Mac के “खोलें” डायलॉग में प्रस्तुति थंबनेल के बगल में क्लाउड आइकॉन दिखाई देगा। अगली बार इंटरनेट से कनेक्ट करने पर, संपादित की गई स्प्रेडशीट iCloud Drive में सहेजी जाती है।
यदि आप कई कंप्यूटरों या डिवाइस पर किसी प्रस्तुति को एक साथ संपादित करते हैं और अपने संपादनों को सिंक होने का समय नहीं देते हैं, तो आपको विरोधाभास दिखाई देंगे। यदि विरोधाभास कि स्थिति उत्पन्न होती है, तो आप कोई भी या सभी संस्करणों को संरक्षित करना चुन सकते हैं। (यह सिर्फ उन प्रस्तुतियों पर लागू होता है जिन्हें अन्य के साथ शेयर न किया गया हो)।
यदि आप किसी व्यक्ति द्वारा अपने साथ शेयर की गई प्रस्तुति को डिलीट करते हैं, तो वह आपके iCloud Drive और आपके सभी डिवाइस के Keynote से डिलीट हो जाता है। आप शेयर किए गए लिंक पर फिर से क्लिक करके उस प्रस्तुति को अपने iCloud Drive में वापस जोड़ सकते हैं, जहाँ यह आपके उन सभी कंप्यूटरों और डिवाइस पर फिर से उपलब्ध हो जाता है, जिनमें iCloud चालू है।
यदि आप अपनी प्रस्तुतिों को व्यवस्थित करने के लिए फ़ोल्डरों का उपयोग करते हैं, तो आपके सभी डिवाइस पर वही फ़ोल्डर व्यवस्थापन लागू होता है।
यदि आप किसी एक डिवाइस पर प्रस्तुति में पासवर्ड जोड़ते हैं, तो उस प्रस्तुति को आपके सभी डिवाइस पर खोलने के लिए वह पासवर्ड आवश्यक होता है।