यदि आप PC पर iTunes में गाने नहीं देखते हैं
जब आप अपने कंप्यूटर के डिस्क ड्राइव (या अपने कंप्यूटर से जुड़े एक्सटर्नल ड्राइव में) CD डालते हैं, तो iTunes इंटरनेट पर Gracenote मीडिया डेटाबेस में CD ढूंढता है और हरेक गाने के नाम और अन्य ट्रैक जानकारी प्रदर्शित करता है। गाने यदि “Track 01,” “Track 02,” इत्यादि के रूप में प्रकट होते हैं, तो आप इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं या iTunes CD की जानकारियों को नईं खोज पाता है।
यदि आप इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, तो आप किसी भी तरह से गानों को इंपोर्ट कर सकते हैं और अगली बार जब आप कनेक्ट होंगे तो आप CD की जानकारी देख पाएँगे।
यदि आपका नेटवर्क HTTP प्रॉक्सी का उपयोग करता है, तो सुनिश्चित करें कि इंटरनेट ऑप्शन कंट्रोल पैनल में सेटिंग्स सही हैं।
Gracenote मीडिया डेटाबेस में CD की जानकारी देखें
सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप में, कोई गीत चुनें (एकाधिक नज़दीकी गीत चुनने के लिए शिफ़्ट-की या एकाधिक ग़ैर-नज़दीकी गीत सुनने के लिए कंट्रोल-की दबाएँ रखें।)
iTunes विंडो के शीर्ष दाईं ओर ऑप्शन बटन पर क्लिक करें , तब गेट ट्रैक नेम्स चुनें।
CD के लिए एंट्री चुनें।
यदि एक से अधिक एंट्री हो, तो एक चुनें (यदि Gracenote सर्विस के समान CD में एकाधिक व्यक्तियों ने सूचना सौंपी हों, तो CDमें एक से अधिक एंट्री हो सकती है); यदि इसमें सही जानकारी मौजूद न हो, तो फिर गेट ट्रैक नेम्स चुनें, तब अन्य एंट्री चुनें।
Gracenote को CD की जानकारी भेजें
यदि Gracenote सर्विस को CD के बारे में कोई जानकारी न हो, तो अपनी खुद की गाना जानकारी एंटर कर उसे Gracenote पर सब्मिट कर सकते हैं, ताकि अन्य लोग सूचना का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने द्वारा क्रिएट किए कस्टम CD के लिए सूचना न सौंपें, क्योंकि अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे।
सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
अपने CD पर iTunes ऐप में, iTunes विंडो के शीर्ष बाएँ भाग के निकट स्थित CD बटन पर क्लिक करें।
विंडो की शीर्ष दाईं ओर ऑप्शन बटन पर क्लिक करें , तब सब्मिट CD ट्रैक नेम्स चुनें।
आर्टिस्ट और ऐल्बम जानकारी एंटर करें, तब ओके पर क्लिक करें।