यदि आप PC पर iTunes में गाने नहीं देखते हैं
जब आप अपने कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव (या अपने कंप्यूटर से जुड़ी बाहरी ड्राइव में) CD डालते हैं, तो iTunes इंटरनेट पर Gracenote मीडिया डेटाबेस में CD ढूँढता है और प्रत्येक गाने का नाम और अन्य ट्रैक जानकारी प्रदर्शित करता है। गाने यदि “ट्रैक 01,” “ट्रैक 02,” इत्यादि के रूप में प्रकट होते हैं, तो इसका मतलब है कि या तो आप इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं या iTunes CD की जानकारी को नहीं खोज पाता है।
यदि आप इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, तो आप किसी भी तरह से गीतों को इंपोर्ट कर सकते हैं और अगली बार जब आप कनेक्ट होंगे तो आप CD की जानकारी देख पाएँगे।
यदि आपका नेटवर्क HTTP प्रॉक्सी का उपयोग करता है, तो सुनिश्चित करें कि इंटरनेट ऑप्शन कंट्रोल पैनल में सेटिंग्स सही हैं।
Gracenote मीडिया डेटाबेस में CD की जानकारी देखें
अपने PC पर iTunes ऐप में सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं और आपके कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव में (या आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड बाहरी ड्राइव में) CD डाली गई है।
यदि आपको CD की जानकारी दिखाई नहीं देती है, तो iTunes विंडो के शीर्ष बाईं ओर के निकट CD बटन पर क्लिक करें।
कोई एक गीत या कई गीत चुनें (एकाधिक नज़दीकी गीतों को चुनने के लिए शिफ़्ट कुंजी को दबाए रखें या एकाधिक ग़ैर-नज़दीकी गीतों को चुनने के लिए कंट्रोल कुंजी को दबाए रखें।)
iTunes विंडो के शीर्ष दाईं ओर ऑप्शन बटन पर क्लिक करें , तब गेट ट्रैक नेम्स चुनें।
CD के लिए एंट्री चुनें।
जो CD आप ढूँढ रहे हैं, यदि उसके लिए एक से अधिक एंट्री हैं, तो पहली वाली चुनकर यह देखें कि उसमें सही जानकारी शामिल है या नहीं। यदि नहीं, तो ट्रैक नाम फिर पाएँ और द्सरी एंट्री आज़माकर देखें। (यदि एक से अधिक व्यक्तियों ने Gracenote सेवा को समान CD की जानकारी सौंपी हो, तो एक CD की एक से अधिक एंट्री हो सकती हैं।)
Gracenote को CD की जानकारी भेजें
यदि Gracenote सेवा के पास CD की कोई एंट्री न हो, तो आप अपने गाने की जानकारी ख़ुद दर्ज करके उसे Gracenote को सौंप सकते हैं, ताकि अन्य लोग उस जानकारी का इस्तेमाल कर सकें। आपके द्वारा बनाई गईं कस्टम CD के लिए जानकारी न सौंपें, क्योंकि वे अन्य iTunes यूज़र के लिए उपलब्ध नहीं होते।
अपने PC पर iTunes ऐप में सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं और आपके कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव में (या आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड बाहरी ड्राइव में) CD डाली गई है।
यदि आपको CD की जानकारी दिखाई नहीं देती है, तो iTunes विंडो के शीर्ष बाईं ओर के निकट CD बटन पर क्लिक करें।
किसी भी गीत के लिए गीत की जानकारी दर्ज करें।
विंडो की शीर्ष दाईं ओर ऑप्शन बटन पर क्लिक करें , तब सब्मिट CD ट्रैक नेम्स चुनें।
आर्टिस्ट और ऐल्बम जानकारी एंटर करें, तब ओके पर क्लिक करें।