PC पर iTunes Store ख़रीदारियाँ शेयर करने के लिए Family Sharing का उपयोग करें
फ़ैमिली शेयरिंग में, परिवार के कुल छह सदस्य एक-दूसरे के iTunes Store ख़रीदारियों को अपने कंप्यूटर तथा डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं। परिवार के सदस्य अपनी ख़रीदारियों को छिपा भी सकते हैं, ताकि दूसरे उन्हें डाउनलोड न कर सकें।
Family Sharing का उपयोग करने के लिए, आपको Apple ID की ज़रूरत होगी और फैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित होना जरूरी है।
अन्य फ़ैमिली मेम्बरों के iTunes Store ख़रीदारियों को देखें और डानलोड करें
अपने PC पर iTunes ऐप में, खाता > "Family Purchases" चुनें।
शीर्ष-बाएँ कोने पर (पर्चेज़ के सामने) अपने नाम पर क्लिक करें, तब उनकी ख़रीदारियों को देखने के लिए फ़ैमिली मेम्बर चुनें।
किसी आइटम को डाउनलोड करने के लिए, इसके iCloud Download बटन पर क्लिक करें ।
केवल अपने डाउनलोड किए आइटम को देखने के लिए, बाईं ओर साइडबार में डाउनलोडेड चुनें।
अपनी iTunes Store ख़रीदारियों को छिपाएँ
फ़ैमिली मेम्बर अपने एकल iTunes Store ख़रीदारियों को अन्य फ़ैमिली मेम्बरों से छिपा सकते हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप में, खाता > "Family Purchases" चुनें।
दाईं ओर कॉन्टेंट प्रकार पर क्लिक करें।
चयनित कॉन्टेंट टाइप के लिए ख़रीदों की एक सूची दिखाई पड़ती है।
प्वाइंटर को उस आइटम पर ले जाएँ जिसे आप छिपाना चाहते हैं, तब डिलीट बटन पर क्लिक करें , और तब हाइड पर क्लिक करें।
अपनी छिपाई हुई ख़रीदारियों को देखने के लिए चुनें, अकाउंट > मेरा खाता देखें, साइन इन करें, तब हिडन पर्चेज़ेस की दाईं ओर (क्लाउड में iTunes के नीचे) मैनेज पर क्लिक करें।। किसी छिपे हुई आइटम को फिर से दिखाने के लिए, आइटम के अनहाइड बटन पर क्लिक करें।
फैमिली शेयरिंग को किसी सिंगल फ़ैमिली (वयस्क और बच्चों) द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। आप एक समय में केवल एक ही पारिवारिक समूह का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन हर वर्ष केवल दो बार अलग पारिवारिक समूह में स्विच कर सकते हैं। देश या क्षेत्र के आधार पर फ़ीचर अलग हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण : ख़रीदारियाँ शेयर करने के लिए पारिवारिक समूह के सभी सदस्यों को (उनके Apple ID से जुड़े बिलिंग पते द्वारा निर्धारित) समान देश या क्षेत्र में होना चाहिए। यदि पारिवारिक सदस्य अन्य देश या क्षेत्र में स्थानांतरित होता है और अपनी Apple ID जानकारी अपडेट करता है, तो वह व्यक्ति अन्य पारिवारिक सदस्यों की ख़रीदारियों का ऐक्सेस खो सकता है और अन्य पारिवारिक सदस्यों से शेयर किए गए इंस्टॉल हुए ऐप्स काम नहीं कर सकते हैं। Apple सहायता आलेख अपने Apple ID का देश या क्षेत्र बदलें देखें।
Apple सहायता आलेख पारिवारिक शेयरिंग देखें या पारिवारिक शेयरिंग वेबसाइट पर जाएँ।