
iCloud.com पर iCloud तस्वीर का उपयोग करें
iCloud.com पर तस्वीर के साथ, आप किसी वेब ब्राउज़र से शेयर किए गए एल्बम और iCloud Links ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं।
कंप्यूटर में iCloud.com पर निम्न में से कोई भी कार्य करने का तरीका जानें:
फ़ोन या टैबलेट पर iCloud.com पर iCloud तस्वीर का उपयोग करने का तरीक़ा जानें।
यदि आपको वे तस्वीरें या फ़ीचर नहीं दिख रहे हैं जिनकी आपको तलाश है, तो सुनिश्चित करें कि आपने सही Apple खाता में साइन इन किया है। अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।