
iCloud स्टोरेज और बैकअप क्या है?
जब आप iCloud के लिए साइन अप करते हैं, तो आपको iCloud में संग्रहित ऐप डेटा और दस्तावेज़ के लिए 1 GB का मुफ़्त स्टोरेज ऑटोमैटिकली प्राप्त होता है।
यदि आपका iCloud स्टोरेज कम हो जाए तो आप अपने उपलब्ध स्पेस को बढ़ाने के लिए iCloud ड्राइव में फाइलें हटा कते हैं। किसी Mac या Windows कंप्यूटर का उपयोग करते हुए iCloud.com में फ़ाइलें डिलीट करने के निर्देशों के लिए, iCloud.com पर iCloud Drive में फ़ाइलें डिलीट करें देखें।
अपना स्टोरेज अपग्रेड करने के लिए, आपको एक iPhone, iPad, iPod touch या Mac की ज़रूरत है। Apple Support लेख iCloud पर केवल-वेब पहुँच देखें।
यदि आप अपने iPhone, iPad, iPod touch या Mac पर iCloud सेटअप करते हैं, तो आप: तस्वीरें और वीडियो; डिवाइस सेटिंग्ज़ और ऐप डेटा; आपकी iTunes Store, App Store और Apple Books खरीदारियों के इतिहास और बहुत कुछ सहित अपने iOS और iPadOS डिवाइस का बैकअप लेने के लिए iCloud का उपयोग भी कर सकते हैं। iCloud बैकअप क्या है? देखें