Mac पर Freeform बोर्ड बनाएँ
आप अनोखी योजनाएँ देने और सहयोग करने के लिए बोर्ड बनाने हेतु Freeform ऐप का उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, दोस्तों के साथ सैर करने का प्रस्ताव रखें और हर व्यक्ति को योजना बनाने में सहभागी होने दें। आप टेक्स्ट, स्टिकी नोट्स, तस्वीरें, वीडियो और अन्य कई प्रकार की फ़ाइलें जोड़ सकते हैं। आप जैसे-जैसे कॉन्टेंट जोड़ते जाते हैं, वैसे-वैसे कैनवास विस्तारित होता जाता है, इसलिए जगह या पृष्ठ फ़ॉर्मैटिंग की कभी भी कमी नहीं होती है।
एक नया बोर्ड बनाएँ
अपने Mac पर Freeform ऐप में, टूलबार में “नया बोर्ड” बटन पर क्लिक करें।
आइटम दर्ज करने के लिए टूलबार में मौजूद किसी एक टूल पर क्लिक करें :
आप टेक्स्ट, आकृतियाँ या रेखाएँ, तस्वीरें या वीडियो, लिंक, स्टिकी नोट्स और अन्य फ़ाइलें जोड़कर अपना बोर्ड बना सकते हैं।
आपके काम करने के दौरान आपका बोर्ड ऑटोमैटिकली सहेजा जाता है।
अपने बोर्ड का नाम रखने के लिए शीर्ष-बाईं ओर अनामांकित पर क्लिक करें और नाम दर्ज करें।
आप यह कस्टमाइज़ कर सकते हैं कि बोर्ड कैसे दिखाई दें, जैसे कि आपके सभी बोर्ड को ग्रिड के आइकॉन के रूप में दिखाया जाए या एकल बोर्ड को फ़ुल स्क्रीन में दिखाया जाए।
बोर्ड खोलें
अपने Mac पर Freeform ऐप के साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > “साइडबार दिखाएँ" चुनें।
बोर्ड के कॉन्टेंट को देखने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।
नुस्ख़ा : जब आप किसी बोर्ड को पसंदीदा बनाते हैं, तो आप उसे साइडबार में मौजूद “पसंदीदा” श्रेणी में आसानी से ढूँढ सकते हैं।
अपने बोर्ड को सॉर्ट करें
आप यह चुन सकते हैं कि आपके बोर्ड किस तरह सॉर्ट किए जाएँ ताकि आप अपना मनचाहा बोर्ड तेज़ी से ढूँढ पाएँ।
अपने Mac पर Freeform ऐप के साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > “साइडबार दिखाएँ" चुनें।
दृश्य > ऐसे सॉर्ट करें चुनें, फिर सॉर्ट का क्रम चुनें (उदाहरण के लिए, तिथि और अवरोही)।
अपने बोर्ड को समूहों में व्यवस्थित करने के लिए दृश्य > “समूहों का उपयोग करें” चुनें।
उदाहरण के लिए, आप प्रत्येक व्यक्ति द्वारा शेयर किए गए सभी बोर्ड को Freeform साइडबार में मौजूद “शेयर किया गया” श्रेणी में अलग-अलग समूहों में देख सकते हैं।
नुस्ख़ा : एक विशिष्ट बोर्ड को और भी तेज़ी से ढूँढने के लिए आप अपने बोर्ड पर खोज कर सकते हैं।
बोर्ड की कॉपी बनाएँ
अपने Mac पर Freeform ऐप में, साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें, फिर कोई बोर्ड चुनें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > “साइडबार दिखाएँ" चुनें।
फ़ाइल > नक़ल बनाएँ चुनें।
नोट : यदि आप शेयर किए गए बोर्ड की नक़ल बनाते हैं, तो कॉपी शेयर नहीं की जाएगी।
बोर्ड को पसंदीदा में जोड़ें
आप बोर्ड को पसंदीदा बना सकते हैं और फिर उसे Freeform साइडबार के “पसंदीदा” में आसानी से ढूँढ सकते हैं।
अपने Mac पर Freeform ऐप में साइडबार में किसी श्रेणी (“पसंदीदा” के अतिरिक्त) पर क्लिक करें, फिर वह बोर्ड चुनें जिसे आप पसंदीदा बनाना चाहते हैं।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > “साइडबार दिखाएँ" चुनें।
फ़ाइल > पसंदीदा में जोड़ें चुनें (या बोर्ड के बाईं ओर पसंदीदा बटन पर क्लिक करें)।
यदि आपका मन बदल जाता है, तो आप बोर्ड को “पसंदीदा” से हटा सकते हैं—“पसंदीदा” बटन पर क्लिक करें ताकि वह छायांकित न हो (या फ़ाइल > “पसंदीदा से हटाएँ” चुनें)।