iPhone या iPad पर मौजूद फ़ाइलों को Mac के Freeform बोर्ड पर डालें
अपने नज़दीकी iPhone या iPad की मदद से एक तस्वीर लें, कोई दस्तावेज़ स्कैन करें या स्केच ड्रॉ करें और उसे आपके Mac पर तुंरत प्रकट होने दे ताकि उसे Freeform बोर्ड पर शामिल किया जा सके। आपके डिवाइस में वाई-फ़ाई और Bluetooth को चालू रखना होगा और सिस्टम की आवश्यकताएँ पूरी करनी होंगी। अधिक जानकारी के लिए Apple सहायता आलेख Mac, iPhone, iPad और Apple Watch पर निरंतरता के लिए सिस्टम आवश्यकताएँ देखें।
अपने Mac पर Freeform ऐप में साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें, फिर बोर्ड को खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > “साइडबार दिखाएँ" चुनें।
“डालें” > “iPhone या iPad से इंपोर्ट करें” चुनें, फिर कोई एक विकल्प चुनें।
अपने iPhone या iPad में निम्नांकित में एक करें :
किसी फ़ोटो के लिए: फ़ोटो लें, तब यूज फ़ोटो या रीटेक पर टैप करें।
किसी स्कैन के लिए: दस्तावेज़ को स्कैन करें। आपका डिवाइस दस्तावेज़ के किनारे पहचानता है और इमेज की किसी ख़ामी को ऑटोमैटिकली सुधारता है—यदि आप स्कैन में शामिल क्षेत्र को ऐडजस्ट करना चाहते हैं, तो फ़्रेम या इसके किनारों को ड्रैग करें। जब आप तैयार हो जाते हैं, कीप स्कैन या रीटेक पर टैप करें। जब आप स्कैन से संतुष्ट होते हैं, तो सहेजें पर टैप करें।
स्केच के लिए : अपनी उँगली का उपयोग करके स्केच ड्रॉ करें; iPad पर आप Apple Pencil का उपयोग भी कर सकते हैं। जब आप तैयार हों, तो पूर्ण या रद्द करें पर टैप करें।
आपके Mac के बोर्ड पर तस्वीर, स्कैन या स्केच दिखाई देता है। आप फिर उसे किसी भी तस्वीर या इमेज की तरह फ़ॉर्मैट कर सकते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :