
Mac पर Freeform बोर्ड का प्रकटन बदलें
आप अपने Freeform बोर्ड के दिखने का तरीक़ा बदल सकते हैं। यह केवल बोर्ड बनाने के दौरान सहायक नहीं होता, बल्कि उसे बाद में दूसरों को दिखाने के दौरान भी होता है।
स्क्रीन पर बोर्ड का ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा देखें और ज़ूम इन या आउट करें
जब आप कोई बोर्ड देख रहे हों या दूसरों को दिखा रहे हों, तो आकार और डिस्प्ले विकल्पों का फ़ायदा उठा सकते हैं।
अपने Mac पर Freeform ऐप
पर जाएँ।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
साइडबार को हटाएँ : दृश्य > साइडबार छिपाएँ चुनें।
फ़ुल स्क्रीन में प्रवेश करें : दृश्य > “फ़ुल स्क्रीन में प्रवेश करें" चुनें।
ज़ूम इन करें या ज़ूम आउट करें : ज़ूम इन या आउट करने के लिए बोर्ड के निचले-बाएँ कोने में (
या
) क्लिक करें।
किसी विशिष्ट कॉन्टेंट पर ज़ूम करें : बोर्ड पर मौजूद उन आइटम को चुनें जिन्हें आप ज़ूम इन करना चाहते हैं, फिर दृश्य > ज़ूम > “चयन पर ज़ूम करें” चुनें।
बोर्ड पर मौजूद पूरे कॉन्टेंट को स्क्रीन पर देखने के लिए ज़ूम करें : दृश्य > ज़ूम > “कॉन्टेंट को फ़िट करने के लिए ज़ूम करें” चुनें।
अपने बोर्ड के आस-पास पैन करें : स्पेस बार दबाते हुए कैनवास पर क्लिक करें और ड्रैग करें।
आप आइटम को ज़ूम इन करने और बोर्ड पर यहाँ-वहाँ मूव करने के लिए पिंच और स्वाइप जैसे जेस्चर का उपयोग करने हेतु Apple ट्रैकपैड या Magic Mouse का उपयोग भी कर सकते हैं। कीबोर्ड शॉर्टकट और जेस्चर और माउस या ट्रैकपैड जेस्चर देखें और कस्टमाइज़ करें देखें।
ग्रिड छिपाएँ या दिखाएँ
आप अपने बोर्ड पर ग्रे डॉट का ग्रिड दिखा सकते हैं, जिससे आपको यह देखने में आसानी होगी कि आइटम लाइनअप हैं या नहीं।
अपने Mac पर Freeform ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से कोई एक करें :
डॉट ग्रिड दिखाएँ : निचले-दाएँ कोने में
पर क्लिक करें (या दृश्य > ग्रिड दिखाएँ चुनें)।
डॉट ग्रिड छिपाएँ : निचले-दाएँ कोने में
पर क्लिक करें (या दृश्य > ग्रिड छिपाएँ चुनें)।
नुस्ख़ा : किसी आइटम का आकार बदलते या उसे मूव करते समय किनारों और पॉइंट को ग्रिड पर निकटतम डॉट के साथ अलाइन करने के लिए, दृश्य > ग्रिड पर स्नैप करें चुनें।
नॉनह्वाइट बैकग्राउंड जोड़ें
Freeform बोर्ड पर सफ़ेद बैकग्राउंड होता है। किसी अलग बैकग्राउंड रंग का उपयोग करने के लिए, आप अपने बोर्ड के अंदर एक बड़ा आयत जोड़कर, फिर मनचाहा रंग चुनकर एक वर्कस्पेस निर्धारित कर सकते हैं।
अपने Mac पर Freeform ऐप
पर जाएँ।
पर क्लिक करें, फिर वर्गाकार आकृति (सामान्य श्रेणी में) चुनें।
आपके बोर्ड पर एक वर्ग दिखाई देता है।
वर्ग के किसी भी हैंडल को ड्रैग करें, ताकि उस आकार का आयत बने जिसमें आप काम करना चाहते हैं।
आयत चुनें, फ़ॉर्मैटिंग टूल में कलर स्वैच पर क्लिक करें, फिर कोई रंग चुनें।
आयत पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर पीछे भेजें चुनें। आइटम को अन्य आइटम के शीर्ष पर या उनके पीछे व्यवस्थित करें देखें।
आयत पर फिर से कंट्रोल-क्लिक करें, फिर लॉक चुनें।
नोट : आपके द्वारा बाद में 'पीछे भेजें' के साथ व्यवस्थित किया गया कोई भी आइटम आपके बैकग्राउंड के पीछे छिप जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो बस बैकग्राउंड आयत को अनलॉक करें, उसे पीछे भेजें और फिर से उसे लॉक करें। बोर्ड पर आइटम लॉक करें देखें।